रास्ता रोककर मारपीट की, कपड़े फाड़ कर छीन लिए हजारों रूपए।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 मार्च 2023। होली का पर्व क्षेत्र में शांतिपूर्ण रहा वहीं रविवार शाम एक जने के साथ रास्ता रोक कर मारपीट करने का मामला थाने में दर्ज हुआ है। गणपति नगर श्रीडूंगरगढ़ निवासी जगदीश प्रसाद पुत्र चोखाराम जाट ने सीताराम पुत्र अमराराम मेघवाल के खिलाफ आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। पार्थी ने पुलिस को बताया कि 5 मार्च को प्रार्थी को गांव बाना में शाम 3 बजे के करीब आरोपी ने रास्ते रोककर गंदी गालियां दी। आरोपी ने मारपीट करते हुए कपड़े फाड़ दिए व मोबाइल छीनकर फैंक दिया तथा शर्ट की जेब से 8700 रूपए नगदी छीन लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल आवड़दान के सुपुर्द कर दी है।