May 12, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 फरवरी 2021। मोदी सरकार के बजट पर आज क्षेत्रीय भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय में चर्चा की। बजट को ‘‘आत्मनिर्भर भारत’’ के लिए बेहतरीन बजट बताते हुए भाजपाइयों ने इससे अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलने की बात कही। भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने कहा कि ये बजट आम लोगों की उम्मीदों का बजट है। उन्होंने कहा कि बजट के केंद्र में गांव व किसान है और इस बजट में देश में कृषि क्षेत्र को मजबूती देने के लिए व किसानों की आय बढ़ाने पर जोर दिया गया है। सारस्वत ने कहा कि अन्य पार्टियां किसानों को बरगलाना बंद करें और भाजपा कार्यकर्ता मोदी के देशहित के प्रयास जनता तक पहुंचाए। भाजपा नेता रामगोपाल सुथार ने कहा कि इसमें किसानों के लिए ऋण आसान बनाने सहित कृषि क्षेत्र के लिए कई प्रावधान किये गये हैं। मंडल अध्यक्ष महावीर प्रजापत ने बजट को सबका साथ, सबका विकास के मंत्र से प्रेरित बताया। नगर पालिका चैयरमेन मानमल शर्मा ने इसे केन्द्र सरकार का संतुलित बजट व स्वागत योग्य बताया। पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़, पूर्व पार्षद तोलाराम मारू ने भी बजट की सराहना की। महामंत्री महेश राजोतिया, प्रदीप जोशी,महावीर धामा, जीतू माली सहित भाजपा पार्षद, प्रत्याशी, प्रतिनिधि मीटिंग में मौजूद रहे ।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने बजट के प्रावधान बैठक में कार्यकर्ताओं को समझाए व जनता तक उन्हें पहुंचाने का आव्हान किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। स्थानीय भाजपा नेताओं ने बजट पर चर्चा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!