May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 अप्रेल 2023। जिले के सभी थानों में दर्ज शनिवार की सभी क्राइम रिपोर्ट पढें एक साथ एक नजर में।

तीन करोड़ की मांगी फिरौती,  दी जान से मारने की धमकी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गंगाशहर थाने में जयकिशन पुत्र जेठमल सोनी निवासी गंगाशहर ने तीन करोड़ की फिरौती मांगे जाने का अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। उसने पुलिस को बताया कि मेरे मकान के अंदर किसी ने लिफाफा फेंका जिसमें 3 करोड़ की फिरौती देने व नहीं देने पर मुझे व मेरे परिवा को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज करवा कर जांच एसआई सुरेश भादू को सौंप दी है।

खेत से जीरा चोरी, नामजद के खिलाफ मामला दर्ज।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नोखा थाने में जगमाल पुत्र पेमाराम विश्नोई निवासी रोड़ा ने पुलिस में मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि शिवराज पुत्र जगमाल ने उसके खेत में अवैध रूप से घुसकर 28 कट्टे सरसों व 17 कट्टे जीरा ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई रामावतार को दे दी है।

भूमि हिस्सा पांति में उगाई सब्जियां, नहीं दिए बिजान के रूपए नहीं चुकाए और छीन लिए 2 लाख रूपए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बज्जू थाने में सदासुख पुत्र हरलालराम ने मामला दर्ज करवाते हुए हनीफ खां व उसकी पत्नी साकिरा, हमीदुल्लाह व उसकी पत्नी नन्हीं बेगम, शकील व उसकी पत्नी नसरीन, गुल्लुखां निवासी उधमसिंह नगर के साथ भूमि हिस्सा पांति पर लेकर सब्जी की काश्त की थी। आरोपियों ने ना तो मुझे सब्जी बिजान के रूपये दिए और 14 अप्रेल की रात 10 बजे सी मेरी जेब से 2 लाख रूपए छीन कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल डालूराम को दे दी है।

किराए की दुकान के ताले खोल कर तोड़फोड़ की और धमकाया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सदर थाने में कीर्ति कुमार खत्री पुत्र दीपचंद धोबी निवासी जय नारायण व्यास कॉलोनी ने मामला दर्ज करवाते हुए छोटूलाल व उस्की पत्नी कमला, पुत्र पवन के खिलाफ किराए की दुकान के ताले तोड़ कर अवैध रूप से दुकान में घुसकर झूठा कब्जा दिखाने के उद्देश्य से सामान तोड़ फोड़ किया व 15 हजार रूपए खुर्दबुर्द कर उसमें स्कूटी खड़ी कर दी। मना करने पर गाली गलौच करते हुए हाथापाई पर उतारू हो गए और दुकान नहीं खोलने को लेकर धमकाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई रामफुल को दी गई है।

दूध लेने जा रहें युवक से की मारपीट।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गंगाशहर थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए सुनील कुमार पुत्र मघाराम निवासी सुजानदेसर ने मोहन पुत्र कैलाश मेघवाल व उसके साथी कालू व गज्जू के खिलाफ मारपीट की आरोप लगाया है। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि वह 14 अप्रैल को दूध लाने गया तो आरोपियों ने घेर कर मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच ताराचंद को सौंप दी है।

बेटे से की मारपीट, माँ ने दर्ज करवाया मुकदमा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बेटे के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ माँ ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया है। गंगाशहर थाने में संतोष मारू पत्नी किशनलाल नाई निवासी शिव वैली ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा आरोपी अयूब, सलीम, भुरा ने सामान लेने जाते हुए उसके बेटे के साथ मारपीट की और उसे जान से मारने का धमकी दी। मना करने पर आरोपियों ने महिला से बदतमिजी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई सुरेश भादू को सौंप दी है।

मारपीट कर होटल के सामने फेंक दिया, मामला दर्ज।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नाल थाने में 28 वर्षीय राजूसिंह पुत्र माधोसिंह राजपूत निवासी जीवनसिंह की ढाणी ने पुलिस को बताया कि आरोपी महावीरसिंह, सुमेरसिंह, नरपतसिंह, जेपी व सेठी ने मिलकर उससे गाली गलौच करते हुए मारपीट की और गाड़ी में डालकर एक होटल के सामने पटक गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई जगदीश कुमार को दे दी है।

कुल्हाड़ी से मारपीट करने का आरोप।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जसरासर थाने में भजनलाल पुत्र कुनाराम निवासी मसूरी ने पुलिस को बताया कि मेरे भाई भोजराज के साथ आरोपी पूर्णाराम पुत्र गंगाराम, रामदयाल पुत्र पुर्णाराम, मुकेश पुर्णाराम निवासी मसूरी ने सरिया व कुल्हाड़ी से मारपीट की। पुलिस में मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल सागरराम को दी है।

महिला ने करवाया मारपीट का मामला दर्ज।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पांचू थाने में 30 वर्षीय हीरा देवी निवासी काहिरा ने पुलिस को बताया कि इसी गांव के आरोपी मूलाराम पुत्र पन्नाराम ने मेरे साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल गंगाराम को दे दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!