


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 फरवरी 2023। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों का व्यक्तिगत संपर्क शिविर कार्यक्रम ताल मैदान में संपन्न हुआ। प्रधानाचार्य आदूराम जाखड़ ने विद्यार्थियों को समयानुसार अध्ययन करने व अपनी शिक्षा को पूरा करने की बात कही। शिविर प्रभारी डॉ मनीष कुमार सैनी ने बताया कि राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल सत्र 2022-23 स्ट्रीम -1 में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक पाठ्यक्रम के पंजीकृत अभ्यर्थियों के सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक विषयों का 6 से प्रारंभ 15 दिवसीय व्यक्तिगत संपर्क कार्यक्रम शिविर के समापन पर अभ्यर्थी आयल कंवर, मोनिका शर्मा, गोरा, प्रियंका, अंजू, ममता, कोमल, ममता, जसोदा, हड़मानाराम, भवानीशंकर, देवरूप, पुरखदास, भगतसिंह, अभिजीत एवं शारदा कंवर द्वारा स्थानीय संदर्भ केन्द्र हेतु 1 विजिटर चेयर एवं 5 प्लास्टिक चेयर भेंट दी है। शिविर में संबंधित विषय विशेषज्ञ प्रदीप कुमार कौशिक, दीपक चौधरी, भंवरलाल स्वामी, सुखाराम, लीलाधर, नंदकिशोर सैनी, सोहनलाल प्रजापत एवं नरेन्द्र दुसाद ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप कुमार कौशिक ने किया।