श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 जुलाई 2021। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में कोरोना काल में निजी बसों का शहर में आना बंद करवा प्रशासन ने इन्हें घूमचक्कर पर ही रूकने के निर्देश दिए थे। अब अनलॉक प्रक्रिया में जब बसों के संचालन को अनुमति मिली तो ग्रामीण रूटों की बसों ने प्रशासन से कई बार आग्रह किया और बसों को कस्बे के अंदर आने देने की बात कही। लगातार प्रयासों के बाद आज प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा ने बस संचालकों के साथ न्यायालय जाकर बसों को कस्बे के अंदर आने देने की परमिशन दिलवाई। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि आज से बसों को पुराने बस स्टैंड आने की अनुमति दे दी गई है। बता देवें इन बसों से घुमचक्कर उतर कर अस्पताल व बाजार आने के लिए व सामान लेकर जाते समय ग्रामीण खासी परेशानी झेल रहे थे व उनकी जेब पर ऑटो के रुपयों का अतिरिक्त खर्च भी बढ़ गया था। बस संचालक भी सवारियों की कमी का सामना कर रहें थे जिससे वे आर्थिक रूप से परेशान होने लगे थे। अब सभी ग्रामीण रूट की बसें कस्बे के भीतर पुराने बस स्टेंड तक आएगी जिससे ग्रामीणों व बस मालिको को राहत मिलने के साथ ही रेहड़ी वालों को भी राहत मिल सकेगी। निजी बस संचालकों ने केसराराम गोदारा का सहयोग करने के लिए आभार भी जताया।