June 24, 2025
0000

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 जुलाई 2024। श्रीरूणिचा पैदल यात्री संघ ट्रस्ट आगामी 31 अगस्त 2024 को धूमधाम से रवाना होगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष हरीप्रसाद मूंधड़ा की अध्यक्षता में मंगलवार रात ट्रस्ट के सदस्यों की बैठक बुलाई गई। मूंधड़ा ने बताया कि सर्वसम्मति से सदस्यों ने तिथि की घोषणा की और सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर तैयारियों संबंधी जिम्मेदारियां ली। बैठक में संघ की रवानगी से ठहराव के स्थान पर भी चर्चा हुई। विभिन्न कार्यों के लिए कार्यभार संघ सदस्यों को सौंपा गया। बैठक में संघमंत्री कमल किशोर नाई, उपाध्यक्ष रामकिशन सोनी व श्रीकिशन व्यास, बाबूलाल सहदेवड़ा, सत्यनारायण चौधरी, गिरधारी पारीक, मनोज पारीक, पवन नाई, विनोदसिंह राजपुरोहित, संजय व्यास, अणताराम नाई, शंकरलाल सोनी, बाबूलाल नाई, रामलाल चौधरी, शंकरलाल ब्राह्मण, नीरनाथ सिद्ध सहित अन्य सभी कार्यकर्ता मौजूद रहें।