May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 दिसम्बर 2022। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के यूवा खेल र्स्पधाओं में भी लगातार क्षेत्र का मान बढ़ा रहे है। स्कूली खेलकूद हो या चाहे ग्रामीण ओलंपिक, ओपन इवेंट हो या चाहे फैडरेशन के इवेंट, श्रीडूंगरगढ़ के यूवा जिला, राज्य, राष्ट्रीय एवं अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर सफलता हासील कर क्षेत्र को गौरांवित कर रहे है। कस्बे की बेटी प्रियासिंह ने थाईलैंड में आयोजित इंटरनेशनल बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में और क्षेत्र के बेटे अमनराज ने भोपाल में आयोजित नेशनल घुड़सवारी प्रतियोगिता में गोल्ड हासील किए गए है।
श्रीडूंगरगढ़ की बेटी ने थाइलैंड में जीता गोल्ड, मिली रही है बधाइयां, क्षेत्रवासियों में खुशी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 दिसम्बर 2022। श्रीडूंगरगढ़ की जाई जन्मी बेटी प्रिया सिंह ने बॉडी बिल्डिंग खेल में थाईलैंड जाकर प्रो-कार्ड इंटरनेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल कर भारत व श्रीडूंगरगढ़ का नाम इंटरनेशनल स्तर पर रोशन किया। प्रियासिंह की उपलब्धि के बाद क्षेत्र में खुशी का माहौल है एवं क्षेत्र के युवाओं ने जश्न के साथ प्रियासिंह की सफलता पर बधाईयां भेजी है। विदित रहे कि राजस्थान की पहली महिला बॉडी बिल्डर बनी प्रिया ने 2018, 2019 व 2020 में मिस राजस्थान का खिताब हासिल किया और यूनिवर्स और ओलंपिया में भाग लेने को अपना लक्ष्य बनाया है। इससे पूर्व प्रियासिंह के संघर्षपूर्ण सफल जीवन के बारे में श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स ने विस्तृत खबर का प्रकाशन कर उनका इंटरव्यू भी पूर्व में लगाया था। वे सदैव लड़कियों के लिए नेगेटिव सोच को बदलने की पक्षधर रही है। प्रिया हर आम लड़की को सपने देखने और हिम्मत व सच्चाई के साथ उनको पूरा करने के लिए प्रयास करने की बात कही। प्रिया ने कहा कि सेल्फ डिपेंट बनना सर्वाधिक जरूरी है। प्रिया जाति बिरादरी व समुदाय में नहीं बंटकर अपनी पहचान केवल एक खिलाड़ी के रूप में ही प्रकट करना पसंद करती है। श्रीडूंगरगढ़ से उनके परिजन व मित्रगणों ने उन्हें इस विजय पर खासी बधाइयां दी है।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स। इंटरनेशनल प्रतियोगिता में प्रियासिंह के गोल्ड जितने पर क्षेत्र में खुशी

अमनराज ने हासिल किया नेशनल गोल्ड़।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 दिसम्बर 2022। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के युवा 16 वर्षीय अमनराज सिंह चौधरी ने हॉर्स राइडिंग में नेशनल लेवल पर गोल्ड मैडल प्राप्त कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। अमनराज की मां भाजपा नेता लकेश चौधरी ने बताया कि भारतीय घुडसवारी ऐसोसीएशन द्वारा भोपाल में 11 से 25 दिसम्बर तक राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें अमनराज ने इवेंटिंग में गोल्ड मैड़ल प्राप्त किया है। गोल्ड मैड़ल प्राप्त कर अमनराज सिंह एवं उसके पिता मेजर विकास चौधरी के श्रीडूंगरगढ़ लौटने पर खाखी धोरा के पास स्थित उनके फार्म हाऊस पर अभिनंदन किया गया। विदित रहे कि अमनराज ने 11 वर्ष की उम्र में घुड़सवारी में प्रथम गोल्ड मैडल जीता था एवं इससे पूर्व दिल्ली में हुए घुडसवारी के इंटरनेशनल प्रतियोगितामें भी भाग ले चुके है। जयपुर में पढ़ाई कर रहे अमनराज का लक्ष्य एशियन गेम्स में भारत की और से खेलना है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे के बेटे अमनराजसिंह ने जिता घुडसवारी में गोल्ड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!