श्रीडूंगरगढ़ की बेटी को सहने पडें अत्याचार, जाने पूरी खबर। दहेज में दो लाख रुपए की मांग पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला। पहले मुकदमे में समझौता किया, दुबारा किया प्रताडित, मामला दर्ज।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 जुन 2020। दहेज लोभियों द्वारा विवाहिताओं को प्रताड़ित करने का दौर लगातार जारी है। बुधवार को ऐसा ही एक और मामला सामने आया है जिसमें तहसील के गांव कल्याणसर पुराना निवासी विवाहिता राजूदेवी मेघवाल ने जामसर थाना क्षेत्र के गांव 1 केएचएम खिचिया के निवासी अपने पति दिनेश कुमार, सास गुड्डी देवी, ससुर बलवीर, ननद सीमा, चाचा ससुर लट्टूराम के खिलाफ दहेज प्रताडना देने एवं ननद के ससुर लखूसर निवासी मोडूराम के खिलाफ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह 2015 में हुआ था एवं तभी से आरोपी उसे दहेज के लिए तंग परेशान करते रहे है। आरोपियों ने उसे दो लाख रुपए नकद की मांग पर घर से निकाल दिया। पीडिता ने बताया कि उसके द्वारा पूर्व में भी दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया गया था लेकिन ससुराल पक्ष ने राजीनामा कर लिया था और उसे ससुराल ले गए लेकिन आरोपी अब पुन: प्रताडना देने लग गए एवं दो लाख रुपए की मांग पर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।