श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 मई 2023। श्रीडूंगरगढ़ की युवती पल्लवी भादू ने अमेरिका के फ्लोरिड़ा स्टेट में स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ साऊथ फ्लोरिडा में इंजीनियरिंग की मास्टर डिग्री पूरी कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। पल्लवी के पिता कांग्रेसी नेता मूलाराम भादू ने बताया कि बेटी की इस सफलता पर पूरा परिवार गौरान्वित है। भादू ने बताया कि पल्लवी ने बीटेक की शिक्षा मोदी यूनिवर्सिटी लक्ष्मणगढ़ से पूरी की तथा इंजीनियरिंग मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री USA में पूरी की है। कक्षाएं एवं परीक्षांए पूर्ण होने के बाद पल्लवी को समारोहपूर्वक दिक्षांत समारोह में यूनिवर्सिटी डीन ने डिग्री सौंपी है। इस मौके पर भादू भी अपनी पत्नी के साथ अमेरिका पहुंचें एवं समारोह में शामिल हुए। क्षेत्र की बेटी की इस उल्लेखनीय शैक्षिक उपलब्धि के बाद भादू को अनेक रिश्तेदार व जानकर बधाई दे रहें है।