25 को होगा श्रीडूंगरगढ़ बन्द…? जानें पूरी खबर

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 सितंबर 2020। केंद्र सरकार के कृषि अध्यादेशों के विरोध में सोमवार को कृषि मंडी बंद थी अब 25 सितम्बर को श्रीडूंगरगढ़ बंद का आव्हान अखिल किसान सभा ने किया है। सभा ने अखिल भारतीय किसान समन्वय समिति के भारत बंद को समर्थन देते हुए प्रदर्शन की बात कही है। सभा के तहसील अध्यक्ष अमर गिरी ने बताया कि 25 सितम्बर को उपखंड कार्यालय पर क्षेत्र के किसान प्रदर्शन करके राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन उपखंड अधिकारी को देंगे। उन्होंने कहा कि सरकारें कभी बिजली बिल और कभी कृषि अध्यादेश से देश के किसान को बर्बाद करने का कार्य कर रही है जो सहन नहीं किया जाएगा। गिरी ने जानकारी दी की देश के किसान, व्यापारी, मजदूर इस आंदोलन में उतर गए है और कृषि अध्यादेशों का विरोध कर रहें है।
सरकार इन बिलों को रद्द नहीं करती है तो आने वाले दिनों में जनता के आक्रोश को देखते हुए सरकार को भारी विरोध का सामना करना पड़ सकता है।