श्रीडूंगरगढ टाइम्स 24 मई 2020। थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई को राजकीय सम्मान के साथ पाकिस्तान बॉर्डर से चंद किलोमीटर की दूरी पर बसे गाँव लुनेवाला में अंतिम विदाई दे दी गयी है। बड़ी संख्या में पुलिस उच्चाधिकारियों ने भी गांव पहुंच कर उन्हें नमन किया और पुलिस जवानो ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। नम आखों से श्रद्धा के साथ परिजनों ने कहा कि विष्णु ने इसी मिट्टी में जन्म लिया और आज इसी मिट्टी में फना हो गए। पिता किशनलाल विश्नोई, चाचा सुभाष विश्नोई, भाई संदीप विश्नोई सहित सैकड़ों लोगों ने ससम्मान विष्णुदत्त को अंतिम विदाई दी। हालांकि उपस्थित सभी के सामने यक्ष प्रश्न था कि सिस्टम की कौनसी खामी ने देश का ऐसा हीरा सदा के लिए छीन लिया है। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे से समाजसेवी जुगलकिशोर तावनिया, करणीसिंह राजपुरोहित, अनिल धायल, प्रिशु स्वामी आदि ने पुष्पचक्र चढ़ाए तथा मिट्टी देकर श्रीडूंगरगढ़ के सैकड़ो युवाओं की ओर से विष्णुदत्त को नमन किया। देखें फोटो और विडियो