March 29, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 मार्च 2022। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर श्रीडूंगरगढ़ उपखंड की महिलाएं व युवतियां उत्साह, उमंग व उल्लास के साथ भाग ले सकेंगी एक ऐसे आयोजन में जो महिलाओं के लिए महिलाओं के द्वारा आयोजित किया जाएगा। श्रीडूंगरगढ़ में महिलाओं के लिए एकमात्र व अनूठा आयोजन “सिणगार उत्सव” 8 मार्च 2022 मंगलवार को हाइवे पर स्थित ‘श्रीकरणी हेरिटेज’ में ‘श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स’ व जे.पी. ज्वेलर्स द्वारा आयोजित किया जाएगा। समारोह में महिलाओं व युवतियों को समर्पित होगा तथा श्रीडूंगरगढ़ सहित उपखंड के गांवो की युवतियां व महिलाएं इसमें भाग ले सकेंगी। समारोह में ‘मिस ‘बणी-ठणी’ व ‘मिसेज ‘बणी-ठणी’ की सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में तीन राउंड होंगे तथा पारंपरिक परिधान में सजी धजी महिलाएं व युवतियां रैम्प वॉक पर चलते हुए टैलेंट राउंड, सेंस ऑफ ह्यूमर राउंड में भाग लेंगी। कार्यक्रम में रस्सा कस्सी, चम्मच दौड़, रूमाल फैंक, मटकी दौड़ सहित अनेक मनोरंजक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा जिससे खेल प्रेमी युवतियां व महिलाएं इसमें भाग ले सकेगी। समारोह में पब्लिक अवार्डस दिए जाएंगे जिनमें अलग अलग गीतों पर नृत्य प्रस्तुति देने वाली 5 बेस्ट डांसर, बेस्ट स्माइल, बेस्ट हेयरस्टाइल, बेस्ट ड्रेसिंग, बेस्ट ज्वैलरी व बेस्ट पर्सनेलिटी के अवार्ड दिए जाएगें। कार्यक्रम में प्रवेश केवल पंजीयन के द्वारा ही होगा तथा आयोजन में भाग लेने के लिए आप ‘श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स’ के कार्यालय तथा मोबाइल नम्बर 9413317401 पर संपर्क कर सकते है। समारोह सुबह 12 बजे से 5 बजे तक आयोजित होगा जिसमें महिलाएं उत्साह पूर्वक भाग ले सकेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!