






श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 नवबंर 2020। श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका कर्मचारियों ने आज “नो मास्क नो एंट्र” का नियम पालिका में लगाते हुए कोरोना जागरूकता की शपथ ली। ईओ भवानी शंकर व्यास के नेतृत्व में कोरोना के विरूद्ध जागरूक रहने एवं जागरूक करने के लिए पालिका परिसर से पुलिस थाना, पंचायत समिति, तहसील एवं उपखण्ड कार्यालय से होते हुए शहर के मुख्य मार्गों से रैली निकाली। व्यास ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया व शहर में संदेश दिया कि बिना मास्क के नागरिक घरों से बाहर नहीं निकले। व्यास ने नागरिकों से अपील की है कि वे पालिका परिसर में आएं तो मास्क पहन कर ही आएं। इस दौरान नरेश तेजी, सूरजभान प्रजापत, धनराज पाण्डिया कनिष्ठ सहायक, कानूराम चांवरिया एएसआई सहित सभी कार्मिक मौजूद रहें।