June 24, 2025
6f47c4a2ccef82986a67d847fcef9f24

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 अक्टूबर 2020। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दुखद घटना में 22 वर्षीय युवक ने पिकअप से टक्कर में मौके पर ही अपनी जान गंवा दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक प्रेम सिद्ध अपने गांव बरजांगसर से किसी काम से श्रीडूंगरगढ आ रहा था और गांव ऊपनी के पास उसकी बाइक से एक पिकअप टकरा गई। दुघर्टना में युवक की दर्दनाक मौत हो गई और मौके पर श्रीडूंगरगढ पुलिस ने पहुंच कर शव को श्रीडूंगरगढ चिकित्सालय की मोर्चरी मे रखवाया है व परिजनों को सूचना दी गई है।