घेराव का असर, चार गांवों में पहुंचें ट्रांसफार्मर, ग्रामीणों ने जताया आभार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्र की विद्युत व्यवस्थाओं को मजबूत करने एवं समस्याएं दूर करने की मांग पर विधायक गिरधारीलाल महिया द्वारा किसानों को साथ लेकर गत दिनों बीकानेर एसई कार्यालय के घेराव का असर सामने आ रहा है। घेराव के बाद हुए समझौते की पालना में निगम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गांवों में विद्युत तंत्र को मजबूत करने में सक्रिय है। सोमवार को जहां गांव देराजसर प्रथम जीएसएस पर 5 एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर एवं गांव दुसारणा पीपासरिया जीएसएस पर 3.15 एमवीए का अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर लगाया गया था वहीं मंगलवार को गांव सातलेरां के जीएसएस पर नया 5 एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर एवं गांव बापेऊ द्वितीय जीएसएस पर 3.15 एमवीए का अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर लगाया गया है। अब इन जीएसएस से जुड़े घरेलू एवं कृषि उपभोक्ताओं को की बिजली समस्याओं का प्रभावी समाधान हो पाएगा। गांव सातलेरां के दयानन्द सारण, गणेश जाखड़, भोमाराम जाखड़, किसन सिद्ध, लालचंद, कुंभाराम, सहीराम भूंवाल, रमेश जाखड़, रामधन जाखड़, मालाराम तावणियां, रामनिवास जाखड़, सांवरमल जाखड़, विजयपाल जाखड़ मोटाराम जाखड़, देवीसिंह, रामकिसन जाखड़, भंवरलाल जाखड़, रतनलाल शर्मा, परमाराम जाखड़ सहित अन्य ग्रामीणों ने, देराजसर के पूर्व सरपंच दानाराम भादू सहित ग्रामीणों के अलावा बापेऊ व दुसारणां पींपासरिया के ग्रामीणों व किसानों ने विधायक महिया का आभार व्यक्त किया है। विधायक गिरधारीलाल महिया ने बताया कि इसी क्रम में गांव अभयसिंहपुरा, बाडेला व नोसरिया के जले हुए पावर ट्रांसफॉर्मर अतिशीघ्र बदलने के लिए उच्चाधिकारियों को निर्देश दिए गए है।
आंदोलनरत किसान संघ, श्रीडूंगरगढ़ से धरने के लिए बीकानेर पहुंचे किसान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भारतीय किसान संघ के बैनर तले जिला मुख्यायल पर चल रहे किसान आंदोलन, धरने एवं प्रदर्शन के छठें दिन आंदोलन में शामिल होने संघ की श्रीडूंगरगढ़ इकाई से जुड़े किसान बीकानेर पहुंचें। भारतीय किसान संघ के किसान नेता तोलाराम जाखड़ ने बताया कि बीकानेर धरने पर तहसील अध्यक्ष बजरंगसिंह एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य धन्नेसिंह की अगुवाई में श्रीडूंगरगढ़ तहसील के कार्यकर्ता पहुंचे एवं संघ के जिलाध्यक्ष कैलाश जाजड़ा के नेतृत्व में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वालों में संघ के किशनलाल, राजेंद्र, रमेश, नरसाराम, भैराराम, शंभूसिंह आदि भी शामिल रहे।
महासभा के दूसरे गुट ने की बैठक, लिए विभिन्न प्रस्ताव।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्र में सिद्ध समाज की सबसे बड़ी संस्था के रूप में पहचाने जाने वाली अखिल भारतीय जसनाथी महासभा अब दो फाड़ों में बंटी हुई नजर आ रही है। यहां पहला गुट जहां महासभा के निर्विरोध अध्यक्ष नत्थूनाथ सिद्ध की अध्यक्षता में बैठक कर निर्णय ले रहा है वहीं दूसरा गुट महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ईसरनाथ सिद्ध की अध्यक्षता में बैठकें कर निर्णय ले रहा है। मंगलवार को महासभा के दूसरे गुट की बैठक श्रीडूंगरगढ़ स्थित सिद्ध धर्मशाला में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष ईशरनाथ सिद्ध ने की एवं बैठक में महंत रुघनाथ भादू के प्रस्ताव पर जसनाथजी की बाड़ी की चारदीवारी की मरम्मत और निर्माण करवाने, हेमनाथ जाखड़ के प्रस्ताव पर जसनाथजी की बाड़ी के समतलीकरण करने एवं हेतनाथ के प्रस्ताव पर बाड़ी में वृक्षारोपण करने के प्रस्ताव पारीत किए गए। बैठक में महामंत्री महंत रघुनाथ भादू मालासर, उपाध्यक्ष काननाथ कुकणा, पूर्णनाथ लिखमादेसर, हेतनाथ कीकासर, रामेश्वरनाथ पूनरासर, भूपनाथ लाखनसर, हुणतनाथ बरजांगसर, मुन्नीनाथ जोगलिया, महंत दुलनाथ, मोहननाथ कतरियासर, मूलनाथ हंसेरा, मल्लूनाथ झंझेऊ, ईशरनाथ ऊपनी, देवनाथ डांगा डूंकर, नत्थानाथ पुनरासर, रमेशनाथ लिखमादेसर, हेमनाथ जाखड़ श्रीडूंगरगढ़, जगदीश नाथ पुनरासर, पन्नानाथ कतरियासर, खिराजनाथ पुनरासर, भागुनाथ लाखनसर, किशननाथ लाखनसर और बनवारी सहित समाज के कई जनें मौजूद रहे।
किशोरी मेले में छात्राओं ने बनाए मॉडल, दिया कल्पनाओं को साकार रूप।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्र के गांव कल्याणसर पुराना के राउमावि में मंगलवार को किशोरी मेले का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने अपनी कल्पनाओं को साकार रूप देते हुए विभिन्न प्रकार के मॉडल बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। मेला प्रभारी कमला शर्मा ने छात्राओं को प्रोत्साहित किया। प्रधानचार्य लेखराम विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में शिक्षक रामलाल हरडू, अमर सिंह, भागीरथ बाना, बनवारी लाल, कविता, पूजा आदि सक्रिय रहे।
सरकारी चिकित्सकों की दुकानें बंद करवाने की मांग।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बीकानेर में सरकारी चिकित्सकों द्वारा अपने घरों में दवा की दुकानें चलाने का विरोध जिले भर के कैमिस्ट कर रहे है। मंगलवार को जिला कैमिस्ट एसोसिएशन ने जहां बीकानेर में कलेक्टर के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा वहीं श्रीडूंगरगढ़ कैमिस्ट ऐसासिएशन ने उपखण्ड अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा है। दवा विक्रेताओं ने बीकानेर में चिकित्सकों के लालच के कारण दवा विक्रय पर कुप्रभाव पड़ने की बात कही है।