श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 फरवरी 2021। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने एक बाईक चोर को ढूंढने के लिए बाजार में अलग अलग जगह पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले व बाइक चोर के नए फोटो भी जारी किए गए है। युवक बाइक लेकर मैन मार्केट से होकर घूमचक्कर होते हुए सरदारशहर रोड की ओर गया था। पुलिस चोर की तलाश में है व पुलिस ने अपील की है कि आम नागरिक भी युवक की फ़ोटो ध्यानपूर्वक देखें व पहचान करें। नागरिकों को कोई जानकारी होने पर पुलिस को सूचना देवें। बता देवें ये युवक अस्पताल परिसर के से दिन दहाड़े बाइक चोरी कर फरार हो गया था।