श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 सितम्बर 2020। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस अवैध शराब बिक्री के खिलाफ लगातार कार्यवाही करते हुए शुक्रवार शाम को 18 पेटी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि एएसआई बीरबलराम गश्त के दौरान गांव बरजांगसर पहुंचे तो सड़क के किनारे खड़ा एक व्यक्ति पुलिस गाड़ी को देख कर भागने लगा। उसे रोका और पकड़ा, उसके पास सड़क पर ही रखी हुई 18 पेटी शराब के बारे में पूछा गया। पकड़ा गया व्यक्ति बरजांगसर का ही निवासी सुरेंद्र सिंह राजपूत के रूप में पहचाना गया और उसके पास से 11 पेटी में ग्लोबल स्पेशल देसी मदिरा, एक पेटी में इम्पेक्ट ब्लू, 1 पेटी में लॉयन विक्सी क्लासेज, 5 पेटी में लोइन देसी मदिरा जब्त की गई है। इन 864 पव्वे शराब के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया जिसकी जांच एएसआई ईश्वर सिंह करेंगे।