September 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 मई 2019। जोनल प्लान सर्वे में हुए भ्रष्टाचार के मामले में पार्षदों की शिकायत पर डीएलबी जयपुर द्वारा की गई कार्यवाही के बाद नगरपालिका में सन्नाटा पसरा हुआ है। स्वायत्त शासन विभाग द्वारा जांच कमेटी की अनुंशषा पर नगरपालिका में कार्यरत 4 कार्मिकों एवं 1 स्थानांतरित कार्मिक को निलंबित कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जांच में नगरपालिका अध्यक्ष एवं पांच कर्मचारियों ने षडयंत्र में शामिल होकर ठेकेदार फर्म से सांठगांठ कर सरकारी धनराशि का दुरुपयोग किया था को दोषी मानते हुए पांचों कार्मिकों को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने का आदेश पारित किया। आदेश में ईओ भवानीशंकर व्यास, कनिष्ठ अभियंता नवीन कुमार मीणा, तत्कालीन लेखाकार एवं हाल में स्थानांतिरत होकर लाडनूं में कार्यरत पूनमचंद नाई, कैशीयर विनोद कुमार व्यास एवं भूमि शाखा के कनिष्ठ लिपिक सुरजभान को निलंबित कर मुख्यालय जयपुर बुलाया गया है। विभाग की इस कार्यवाही के बाद शुक्रवार को नगरपालिका में सन्नाटा पसरा रहा एवं ताले तक नहीं खुले। हालांकि इनके अलावा नगरपालिका में हाल लेखाकार कृष्णकांत छाबा, एसआई अनिल कुमार पालिका में ही नियुक्त है लेकिन दोनो ही शुक्रवार को  ऑफिस नही आए पालिका में केवल स्टोर कीपर के रूप में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी व संविदा पर नियुक्त कर्मचारी एक एक कर्मचारी ही मौजुद है। जो कि पालिका में आने वाले आम नागरिकों के पत्र स्वीकार कर प्राप्ती देने में सक्षम नहीं है। ऐसे में शुक्रवार को नगरपालिका में पहुंचने वाले नागरिकों ने जम कर रोष जताया है। वार्ड 19 में सफाई की मांग को लेकर पालिका पहुंची युवाओं की टोली ने पालिका के एकदम सुनसान होने पर रोष जताते तहसीलदार को ज्ञापन दिया व पालिका में वैकल्पिक कार्मिकों की नियुक्ति करने की मांग की है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नगरपालिका में नहीं खुले कमरों के ताले तक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के अलावा नहीं पहुंचा कोई भी कार्मिक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!