April 25, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 फरवरी 2023। आज अंतिम रविवार को बाजार पूर्णत: बंद है और व्यापार मंडल श्रीडूंगरगढ़ ने मंडल कार्यालय में श्याम सुंदर पारीक की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया है। बीदासर रोड पर ओवर ब्रिज की जरूरत को पारीक ने क्षेत्र के लिए जरूरी बताते हुए 1 मार्च को होने वाले बंद में मंडल की ओर से पूर्ण समर्थन देने की बात कही है। पारीक ने सभी व्यापारियों से बंद में शामिल होने का आह्वान किया है। पारीक ने कहा कि धरने को 36 दिन व 20 दिन क्रमिक अनशन के पूरे हो गए है। यहां नई सड़क निर्माण होने के बाद यहां वाहनों की संख्या भारी बढ़ोतरी हुई है और 40 गांवों सहित श्रीडूंगरगढ़, सालासर, सुजानगढ़, बीदासर से लेकर कालू, लूणकरणसर, श्रीगंगानगर तक के वाहन चालक बुरी तरह से परेशान हो रहें है। परंतु जनहित से जुड़ी इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए केंद्र व राज्य की सरकार, विभाग उचित कार्रवाई नहीं कर रही है। पारीक ने कहा कि मंडल दोनों सरकारों की घोर निंदा करते हुए आंदोलन में शामिल होने की घोषणा करता है। आक्रोश स्वरूप 1 मार्च 2023 बुधवार को सरकार की हठधर्मिता के खिलाफ बाजार पूर्णतया बन्द रख कर महापड़ाव में सम्मलित होकर मंडल के व्यापारी अपना विरोध प्रकट करेंगे। इस दौरान बैठक में मंत्री संजय कुमार करनाणी, कन्हैयालाल सोमानी, चांन्दरतन सोमानी, सुशील कुमार डागा, चन्द्र प्रकाश मुन्धड़ा, विनोद कुमार माली, राधेश्याम सोमानी, आमिन चौपदार,  गोपाल तापड़िया, चैनरुप दुगड़ सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहें व एक स्वर में बंद का समर्थन करने की बात कही। बता देवें संघर्ष समिति ने क्षेत्र के सभी संगठनों से समर्थन व सहयोग का आह्वान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!