October 11, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 सितबंर 2024। तेरापंथ समाज की अंबिका डागा ने सीपीएस (कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग) की जोनल ट्रेनर की डिग्री हासिल की है। उन्हें बुधवार को सूरत में आचार्य महाश्रमणजी के सान्निध्य में जोनल ट्रेनर की उपाधि से सम्मानित किया गया। डागा को जोनल ट्रेनर का प्रमाण पत्र दिया गया है और अब वे भारत भर में जोनल ट्रेनर के रूप में अपनी सेवाएं दे सकेंगी। डागा के श्रीडूंगरगढ़ पहुंचने पर गुरूवार को तेरापंथ युवक परिषद ने उनका स्वागत किया व बधाई दी। डागा तेयुप, श्रीडूंगरगढ़ द्वारा आयोजित कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग की ट्रेनर रही है और उसके बाद उन्होंने तैयारी कर अनेक परीक्षाएं पास करते हुए जोनल ट्रेनर की डिग्री प्राप्त की है। तेयुप अध्यक्ष मनीष नौलखा ने बताया की कस्बे की अंबिका डागा ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से इस मुकाम तक पहुंची है और इसमें थली की पहली सीपीएस कार्यशाला, श्रीडूंगरगढ़ में करवाने का भी प्रेरणा के रूप में योगदान रहा है। तेयुप की ओर से उपाध्यक्ष प्रथम मुकेश बोथरा, उपाध्यक्ष द्वितीय दीपक छाजेड़, संगठन मंत्री रौनक पारख़ ने अंबिका डागा का स्वागत सम्मान करते हुए बधाई दी।

error: Content is protected !!