May 16, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 फरवरी 2021। गांव तोलियासर में पीने के पानी वाली पीली टंकी की जर्जरता के कारण ग्रामीण रात दिन भीषण दुर्घटना की आशंका से व्यथित है और बार बार प्रशासन से इसके निस्तारण की मांग करने के बाद आज व्याकुल होकर उपखंड कार्यालय पहुंचे व उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देते हुए जिला प्रशासन को भी ज्ञापन भेजा है। अब ग्रामीणों ने आज सात दिन का अल्टीमेटम देकर कार्य प्रारम्भ करवाने की मांग की। सरपंच रेखादेवी व उनके प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण अब इस पर कार्रवाई की पूरजोर मांग कर रहें है। सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा गांव में जलजीवन योजना में टंकी व पाईपलाईन कार्य की स्वीकृति को काफी समय हो चुका है परन्तु अभी तक कार्य प्रारम्भ नहीं करवाया गया। उपसरपंच ने कहा कि विभाग व प्रशासन को बार बार सूचना देने के बावजूद जर्जर टंकी का कार्य नहीं किया जा रहा है जिससे कभी भी कोई बड़ी दुघर्टना हो सकती है और इसी आंशका में ग्रामीण परेशान है। रोष में ग्रामीण ओमप्रकाश ने कहा कि गांव में अगर कोई दुर्घटना हुई तो सरकार व प्रशासन जिम्मेदार होंगे। बद्रीनारायण ने कहा कि इस टंकी में पानी भी पूरा नहीं भर सकते जिससे गांव पानी की किल्लत से भी जूझ रहा है। मांगीलाल, लालचंद, प्रहलादराम, कैलास, गोपाल सहित ग्रामीणों ने कहा कि अगर हमारे गांव में स्वीकृत कार्य प्रारम्भ नहीं करवाया गया तो सात दिन बाद ग्रामीण धरने पर बैठेगें व आंदोलन की राह पर चलने को मजबूर होगें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जर्जर टंकी की फ़ोटो हाथ में लेकर ग्रामीणों ने कहा इससे दुर्घटना होने पर जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बुरी तरह से जर्जर हुई पानी की टंकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!