श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका भ्रस्टाचार मामला- 5 अफसरों के निलंबन के बाद चैयरमेन को नोटिस।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 18 जून 2019। जोनल प्लान घोटाले में जयपुर स्वायत्त शासन विभाग के अधीन प्रदेश के 24 से अधिक नगरपालिकाओं में हुए करोडों रुपये के गबन में श्रीडूंगरगढ़ में 5 नगरपालिका कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया एवं अब नगरपालिका चेयरमैन को नोटिस जारी कर दिया गया है। पूरे प्रदेश में कंपनियों ने मिलीभगत से 100 करोड़ से ज्यादा राशि उठायी। इसमें रतन नगर, बीदासर, भादरा, छापर, राजगढ़, श्रीडूंगरगढ़ 6 नगरपालिकाओं के चेयरमैन को नोटिस जारी किए गए है। इस घोटाले में अब तक प्रकरण 15 से ज्यादा कार्मिकों को सस्पेंड किया जा चुका है। डीएलबी अफसरों का कहना है कि क्षेत्रीय उपनिदेशकों की अध्यक्षता में जांच कमेटियां हर संभाग में बना दी गयी है। 24 में 6 निकाय अफसर ही सस्पेंड किये गए, बाकियों पर कार्यवाही बाकी है।अफसरों का कहना है कि सभी के दोषियों में एक- एक के खिलाफ कार्यवाही होगी। परन्तु अभी तक 6 नगरपालिकायें जांच के घेरे में घिर गई है। इस प्लान काम का नमन पेश है कि किस तरह काम हुआ- छापर में 1.63 करोड़ रुपये की पहली किश्त में उठाये, व इसके बदले 2 नक्शे थमाए गए जो गूगल से कॉपी किये हुए लगे। अफसरों का कहना है किसी को बख्शा नही जाएगा। कंपनी ग्रीन सिटी सर्वेयर से रिकवरी भी होगी। जांच डीडीआर को दी गयी है व दोषी अफसरों पर कार्यवाही इतनी सख्त होगी कि उन्हें नोकरी से हाथ धोना पड़ सकता है।