श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 फरवरी 2021। श्रीडूंगरगढ़ में उपखंड अधिकारी के कार्यालय में विजयी पार्षदों के परिजनों के हंगामें के बाद भाजपा ने बाड़ेबंदी में अपने पार्षदों के वीडियो जारी किए है। सभी पार्षदों ने अपने वीडियो अपने परिजनों को भेंजे व टाइम्स को भी वीडियो मिले है। बता देवें भाजपा के वार्ड 1 की पार्षद तीजा देवी के परिजन मनोज ने, वार्ड 2 के पार्षद रामेसर के लिए भंवरलाल ने, वार्ड 4 के पार्षद प्रकाशचंद के लिए गोमती ने, वार्ड 7 के पार्षद प्रकाश के लिए ममता, वार्ड 32 की पार्षद पूजा के ससुर वेदप्रकाश ने, वार्ड 36 के पार्षद बंशीधर के लिए मनोज सुथार ने हंगामा करते हुए उन्हें पेश करने की मांग की। भाजपा ने एहतिहात के तौर पर इन छह के ही नहीं बाड़ेबंदी में शामिल अन्य पार्षदों के भी वीडियो जारी करते हुए सभी के सकुशल होने की सूचना दे दी है। इसके बाद वार्ड 36 के पार्षद बंशीधर के पुत्र मनोज सुथार ने अपनी परिवाद वापस ले ली है। आप भी श्रीडूंगरगढ़ के राजनीतिक में चल रहें जबरदस्त घटनाक्रम की पल पल अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ। नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके देखें भाजपा द्वारा जारी वीडियों।