May 6, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 जनवरी 2023। आज श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के हर गांव से किसान व युवा प्रदर्शन करने आया। आज खेती के लिए पूरी बिजली देने की मांग को लेकर धरने पर बैठे रहें। किसानों ने दिनभर नारेबाजी की, उग्र प्रदर्शन भी किया, हाइवे पर बैठे, अंततः शाम पौने छः बजे किसानों के साथ प्रशासन का समझौता हो गया।

ये हुआ समझौता, बिजली 6 घण्टे व 200 कनेक्शन जनवरी में होंगे जारी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। एक सप्ताह से अधिक धरने प्रदर्शन का दौर आज शाम आखिर थम गया है। विभाग ने नेताओं की उपस्थिति में किसानों से लिखित समझौता किया है। जिसके अनुसार कृषि कुओं को 6 घण्टे निर्बाध बिजली देने के लिए 4 ब्लॉक रात दिन करके बिजली दी जाएगी। विभाग ने 10 एम्पियर से अधिक लोड होने पर फीडर बंद करने, 1.30 घण्टे से पहले ट्रिपिंग नहीं देने का पूरा प्रयास करने की बात कही। स्वीकृत नए 33 केवी जीएसएस के निर्माण 31 मार्च तक पूरे कर दिए जाएंगे। किसानों के लंबित 400 में से 200 कनेक्शन 31 जनवरी तक दे दिए जाएंगे। जले हुए ट्रांसफर 72 घण्टे में बदलने के प्रयास करने, 132 केवी जीएसएस जाखासर, पूनरासर का कार्य 10 माह में पूरा करने, 33 केवी बिंझासर, इंदपालसर के टेंडर मार्च में करवाने के पूर्ण प्रयास करने को लेकर समझौता हुआ है। समझौते के बाद धरना समाप्ति की घोषणा कर दी गयी है।
दिनभर चला प्रदर्शन, पुलिस रही मुस्तेद।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। किसानों ने सुबह 11 बजे एक्सईएन कार्यालय से पंचायत समिति आना प्रारंभ हो गए। तथा दोपहर 1 बजे के आस पास हर गांव से किसान धरनास्थल पर पहुंच गए। नेताओं ने बिना राजनीति के किसानों के साथ खड़े होने की बात कही। यहां से नारेबाजी करते हुए किसान उपखंड कार्यालय की ओर निकले। यहां एक बार किसान हाइवे पर बैठ गए परंतु वाहनों व राहगीरों को परेशान नहीं करने की बात पर तुरंत युवाओं व किसानों ने सड़क खाली कर दी। उपखंड कार्यालय के बाहर पुलिस से मामूली कहासुनी भी हुई। दिनभर पुलिस ने भी काफी मशक्कत की व पूरी तरह से मुस्तेद रही। अंततः बैठक में उपखंड अधिकारी दिव्या चौधरी व सीओ दिनेश कुमार सहित प्रशासन शामिल हुआ।

ये रहें शामिल, लगाया पुरा जोर।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। धरने पर डॉक्टर विवेक माचरा, तोलाराम जाखड़, पूनमचंद नैण, ताराचंद सारस्वत, लकेश चौधरी, हेमनाथ जाखड़, जयवीर गोदारा, किशन गोदारा सहित ग्राम पंचायतों के सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, पार्षदगण उपस्थित रहें। सैंकड़ो युवा व किसान उपस्थित रहें व बिजली की मांग को पुरजोर उठाया। विधायक गिरधारीलाल महिया भी धरनास्थल पर पहुंचे व उनकी अध्यक्षता में प्रशासन व प्रदर्शनकारियों की बैठक हुई। बैठक करीब 2 घण्टे चली व आखिरकार समझौता हुआ। https://fb.watch/hXMvfP4bcB/?mibextid=RUbZ1f

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!