May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 दिसम्बर 2022। 0008 जैसे वीआईपी हरियाणा नम्बरों की एक के पीछे एक दौड़ती तीन काली स्कोर्पियो, गाडियां देख बिना टोल लिए ही बैरियर ऊंचे, पकड़ने के लिए पुलिस का बिछाया जाल और बुलेटप्रूफ जैकेट पहने हथियारबंद जवानों की इन गाडियों को रूकवाने के लिए लगाई गई दौड़। यह किसी फिल्म की शुटिंग नहीं बल्कि श्रीडूंगरगढ़ में नेशनल हाईवे पर हथियारों से लैस बदमाशों के यहां से गुजरने की एक सूचना के बाद हुआ हाईवोल्टेज ड्रामे के दृश्य है। एक साथ तीन काली स्कोर्पियो एवं उन्हें रूकवाने के लिए पुलिस बेड़े की बड़ी कवायद ने क्षेत्र में हाईवे पर सनसनी फैला दी। लेकिन पुरे ड्रामे का समापन सूचना झुठी होना निकला एवं पुलिस सहित आस पास के लोगों ने भी राहत की सांस ली। गुरूवार शाम करीब 4.10 बजे हुई इस घटना की जानकारी श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के माध्यम से पढें आप भी।
यूं हुआ घटनाक्रम।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 दिसम्बर 2022। श्रीडूंगरगढ़-सरदारशहर रोड़ पर स्थित आड़सर टोल प्लाजा पर सरदारशहर के पीछे स्थित एक टोल प्लाजा से सूचना आती है कि हरियाणा नम्बरों की तीन काली स्कोर्पियों उनकी और आ रही है एवं उनमें हथियारों से लैस बड़े बदमाश सवार है। सूचना के कुछ देर बाद ही तीनों गाडियां आती दिखी तो घबराए टोल प्लाजा कार्मिकों ने गाडियों को रूकना ना पड़े इसलिए बिना टोल लिए ही बैरियर ऊंचे कर दिए एवं श्रीडूंगरगढ़ पुलिस को यह सूचना आगे दी। सूचना पर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस भी तुरंत सक्रिय होती है एवं अपराधियों को घेरने के लिए जाल बिछाया जाया है। थाने में मौजूद समस्त स्टाफ को हथियारों से लैस कर अलग अलग टीमें बनाई जाती है। पुलिस एक टीम झंवर बस स्टैण्ड़ पर जयपुर से आने साईड खड़ी होती है एवं दूसरी टीम झंवर बस स्टैण्ड़ पर श्रीडूंगरगढ़ से झंवर बस स्टैण्ड़ जाने की और खड़ी होती है। तीसरी टीम द्वारा बुलेटप्रूफ जैकेट पहन कर हथियारबंद जवानों के साथ नाकाबंदी कर दी जाती है। जैसे ही तीनों काली स्कोर्पियो सरदारशहर रोड़ से हाईवे पर चढ़ती है तो एकदम फिल्मी स्टाईल में वहां पास खड़ी पुलिस की दोनो गाडियां उनका पीछा करती है एवं थाने के आगे खड़ी तीसरी टीम की गाड़ी को भी थाने के बाहर हाईवे के ऊपर लगा दिया जाता है। पुलिस का इतना जाप्ता देख तीनों काली स्कोर्पियों में सवार लोग भी घबरा जाते है एवं थाने के आगे नाकाबंदी में गाडियां रोकते है। और जैसे ही गाडियां रूकती है चारों और से पुलिस जवान गाडियों को घेर कर सवार लोगों को बाहर आने को कहते है। इन सब के बाद पता चलता है कि तीनों गाडियों में कोई बदमाश नहीं बल्कि नववर्ष के मौके पर हरियाणा से जैसलमेर घूमने जा रहे दोस्तों की टोली ही थी। पुलिस ने तीनों गाडियों का सघन तलाशी ली लेकिन कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!