






श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 जून 2021। आज 13 स्थानों पर टीकाकरण के बाद शनिवार को क्षेत्र में 4 स्थानों पर 18 प्लस का टीकाकरण किया जाएगा। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. संतोष आर्य ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में कोवैक्सिन के 140 डोज यूपीएचसी कालूबास में लगेंगे जिनके लिए आज रात स्लॉट बुक होंगे। इसके अतिरिक्त गांव जैसलसर में कोविशिल्ड के 140 डोज लगेंगे, तथा गांव टेऊ, दुसारणा पिपासरिया में भी कोविशिल्ड के 200-200 डोज लगेंगे।