विधायक ने श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र वासियों की आवाज उठाई रेलवे जीएम के आगे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 सितंबर 2021। विधायक गिरधारी लाल महिया जयपुर में रेलवे जीएम से मिले और क्षेत्र वासियों की जरूरत की मांग के लिए आवाज उठाई। महिया महाप्रबंधक आंनद प्रकाश से मिले व बीकानेर- जयपुर वाया चूरू नई सवारी गाड़ी चलाने, जयपुर-सादुलपुर- जयपुर रेल सेवा का बीकानेर तक विस्तार करने की मांग की। इस पर जीएम ने सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। महिया ने ट्रेनों में मासिक, त्रैमासिक यात्रा कार्ड बनाना पुनः प्रारंभ करने, श्रीडूंगरगढ़ व बिग्गा के मध्य जैसलसर में नए फ्लैग स्टेशन बनाने, बीकानेर- हरिद्वार- बीकानेर का सूडसर रेलवे स्टेशन पर ठहराव देने, बीकानेर-रतनगढ़ – बीकानेर का संचालन पुनः प्रारंभ करने की मांग भी की। बता देवें क्षेत्र के नागरिक लंबे समय से इन मांगों की सुनवाई के इंतज़ार कर रहें है। इससे क्षेत्र में रेल सुविधाओं का विस्तार होने के साथ सैंकड़ो यात्रियों को लाभ मिल सकेगा।