श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 नवम्बर 2020। गांव धोलिया के तीन युवक श्रीडूंगरगढ़ आते हुए गांव हेमासर के पास ट्रैक्टर से टकरा गए और तीनों बाइक सवार घायल हो गए। घायल प्रह्लाद नायक, बाबूलाल मेघवाल को श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय लाया गया है व एक घायल नोपाराम नायक को बीकानेर रैफर किया गया है।