May 16, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 दिसम्बर 2021। सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने समरसता दिवस मनाते हुए एक दिवसीय नगर वर्ग का आयोजन किया। विश्वकर्मा मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में संगठन की उपखंड स्तरीय नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। वर्ग में विभाग प्रमुख धीरज सिंह व जिला संयोजक राधेश्याम धायल ने संगठन की रीति नीति व उद्देश्यों की जानकारी दी। पूर्व नगर मंत्री राज सारस्वत ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला संयोजक ने नई कार्यकारिणी की घोषणा की नगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी मनोज सिद्ध को सौंपी गई है। नगर मंत्री प्रवीण गुसाईं, नगर सहमंत्री विजयसिंह राजपुरोहित, जयश्री सिद्ध, विकास राजपुरोहित, नरेश पुरी, तथा एसएफडी प्रमुख अजित सिंह, सह प्रमुख प्रभु सारस्वत, पन्नाराम नायक, कार्यालय मंत्री पवन भारती, मीडिया प्रभारी यश प्रजापत को दायित्व सौंपा गया। इस दौरान जिज्ञासु सिद्ध, किशन पुरी, भवानी सिंह, सवाई सिंह, गोपाल कायल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

शौर्य दिवस मनाया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे के घुमचक्कर सर्किल पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शौर्य दिवस मनाया। इस दौरान विहिप के भंवरलाल दुगड़, सत्यनारायण स्वामी, भैराराम डूडी और बजरंग दल के कैलाश पालीवाल, दीपक सारस्वा, वासुदेव सारस्वा और संदीप सारस्वा उपस्थित रहें। इस दौरान सर्किल को फ़रियों से सजाया गया। यहां चेतना दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यकर्ताओं ने संगठन एकता का संकल्प लिया है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। छात्र संगठन एबीवीपी ने मनाया समरसता दिवस।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विहिप व बजरंग दल ने मनाया शौर्य दिवस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!