May 4, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 अप्रैल 2024। “जितनी चादर हो, उतने ही पैर पसारो” ये कहावत हमारे लोक जन जीवन में रची बसी हुआ करती थी। प्राय: हर घर में बुजुर्ग अगली पीढ़ी को ये समझाते हुए मिलते थे। परंतु आज जब भौतिकता वाद बढ़ रहा है तो लोक सामान्य में भी नित नए धोखाधड़ी के मामले सामने आने लगे है। अनेक लोग वाहन खरीदने के लिए फायनेंस कंपनियों से लोन उठा कर वाहन लेने लगे है और किश्तें नहीं चुका पाने के कारण धोखाधड़ी के मामले में थाने कचहरी के चक्कर लगाते नजर आने लगे है। ऐसे ही तीन वाहन खरीददार के खिलाफ एस.के. फायनेंस के अधिकारी बीकानेर निवासी मोहनसिंह ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने गांव धीरदेसर चोटियान के निवासी मूलाराम व छतुराम पुत्र देवाराम व पंकज कुमार पुत्र किस्तुरचंद के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने कंपनी से वाहन ऋण लिया और किश्ते चुकाए बिना ही छलपूर्वक वाहन को आगे बेच दिया। पुलिस धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल ओमप्रकाश को दी है। वहीं परिवादी मोहनसिंह ने आड़सर बास निवासी मैनादेवी पत्नी पूरनाराम, पूरनाराम पुत्र शेराराम, श्यामसुंदर पुत्र तोलाराम के खिलाफ भी वाहन ऋण लेने व किश्तें नहीं चुकाने, वाहन को हस्तान्तरित करने का आरोप लगाते हुए धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच हैड कांस्टेबल भगवानाराम को दी गई है। एक अन्य मामले में परवादी ने गांव रीड़ी निवासी लेखनाथ व सांवरनाथ पुत्र रामचंद्र व रामचंद्र नाथ के खिलाफ भी वाहन ऋण लेने, किश्तें नहीं चुकाने, वाहन आगे बेच देने, के आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने जांच हैड कांस्टेबल देवाराम को दी है।

error: Content is protected !!