May 3, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 अगस्त 2022। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में लंपी चर्म रोग से पीड़ित गौवंश हर गांव में बहुतायत मिल रहे है। सरकारी संसाधनों की कमी के बीच ग्रामीण इलाकों में युवा स्वयंसेवी आगे आकर गौवंश के लिए मदद कर रहें है।
वीर तेजा गौशाला सूडसर में किया छिड़काव।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सूडसर की वीर तेजा गौशाला में लंपी चर्म रोग की आशंका को देखते हुए एलम, फिनायील, नीम स्प्रे का छिड़काव किया गया। इस दौरान राजकीय पशु चिकित्सालय दुलचासर के प्रभारी डॉ. सुभाष घारू के निर्देशन में प्रत्येक गौवंश, खाली बाड़ों व आइसोलेशन वार्ड में छिड़काव किया गया। डा. घारू ने जानकारी देते हुए बताया कि लंपी स्किन डिजीज मक्खी, मच्छरों व गंदगी के कारण होती है। इस बीमारी में मक्खी, मच्छर यदि दूषित पशु से स्वस्थ पशु पर बैठने है तो ये रोग फैलता है। अतः पशु पालक पशुओं का उचित रखरखाव व पूर्ण उपचार किया जाए तो गौवंश में इस बीमारी की आशंका कम हो जाती है। गौशाला अध्यक्ष कोडाराम भादू, ओमप्रकाश डेलु ने गौशाला में गौवंश के ईलाज का पूरा प्रबंध किया जा रहा है। इस दौरान फूसाराम भादू, विजयपाल भादू, रामलाल खोड, कानाराम तरड़ अमरचंद पटीर, छोटू मोदी, श्यामा ने अपनी सेवाएं दी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सूडसर गौशाला में किया छिड़काव।

लिखमादेसर में श्रीजसनाथ नवयुवक संस्था के युवाओं दी गौशाला में सेवा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। लिखमादेसर में लंपी चर्म रोग की रोकथाम के लिए श्री जसनाथ नवयुवक संस्था के युवाओं ने श्री हंसोजी गोपाल गौशाला में साइपरमाइथ्रिन व फिनायल का स्प्रे किया। गौशाला में दवाईयों का सहयोग डॉ गणेश गोदारा का रहा और ट्रैक्टर सहयोग हंसराज नाथ पुत्र ओंकारनाथ ज्याणी व रूपाराम पुत्र गोरखाराम जाट का रहा। संस्था अध्यक्ष की अगुवाई में गांव के युवाओं ने सेवाएं दी। इस दौरान गांव के अनेक ग्रामीण मौजूद रहें व गौशाला प्रबधंन ने संस्था का आभार प्रकट किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीहंसोजी गोपाल गौशाला में किया कीटनाशकों का छिड़काव।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव लिखमादेसर में लंपी के रोकथाम के प्रयास में युवाओं का योगदान।

बिग्गा में वीर बिग्गाजी सेवा समिति के युवा जुटें गौसेवा में।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। लंपी के फैल जाने के कारण पशुधन को बचाने के लिए व अपने गांव से लंपी का कहर समाप्त करने में ग्रामीण अपना योगदान दे रहें है। बिग्गा के वीर बिग्गाजी सेवा समिति के युवा बेसहारा पशुओं के टीकाकरण और उनकी देखरेख करने के लिए जुटें है। सोमवार को भी दिनभर युवाओं की टोली गौवंश की सेवा में जुटी रही।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बिग्गा में युवा करवा रहें बेसहारा पशुओं का टीकाकरण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!