March 28, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बीकानेर जिले से 93 टीमें आयी है उदरासर में।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 सितंबर 2019। गांव उदरासर में जबरदस्त उत्साह के साथ जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। अंडर 19 प्रतियोगिता के लगभग 11 सौ से अधिक खिलाड़ी व 93 टीमें गांव में कबड्डी खेलने पहुंची है। पूरे गांव में मेले का सा माहौल बन गया हैं। ग्रामीण पूरे तन मन से आयोजन को सफल बनाने में जुटे है। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि खेल एडीओ धर्मपाल ने प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए उदरासर में हुए ऐसे आयोजन को जिले का सबसे बड़ा आयोजन बताते हुए ग्रामीणों के उत्साह की जम कर तारीफ की। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलते हुए छोटे से गांव के आयोजन में हुई राज्य स्तरीय व्यवस्थाओं को बनाये रखने में सहयोग करने की अपील की। विशिष्ट अतिथि गांव के ही आरएएस अधिकारी किशन पुनिया ने बताया कि उदरासर गांव सहयोग व सेवा में सदैव आगे रहा है और आज ऐसे आयोजन को सफल बनाने में जो एकजुटता नजर आयी है वो यंहा की धरोहर है। स्वयं पहलवानी के खिलाड़ी रहे सरपंच लेखराम गोदारा ने कहा कि हम अपने गांव के विद्यालय को जिले में अलग पहचान दिलाने के प्रयास में कोई कमी नही रखेंगे। सरपंच ने पूरे जिले से पहुंचे अतिथियों का स्वागत किया। प्रधानाचार्या विमला गुर्जर ने कहा कि ये इतना बड़ा आयोजन पूरे गांव के सहयोग से संभव हुआ है। इसमें प्रत्येक ग्रामीण प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से अपनी भागीदारी निभा रहा है। गांव का ऐसा सहयोग शिक्षा विभाग को शायद ही कहीं मिलता हो। गुर्जर ने ग्रामीणों का आभार जताया व अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अतिथियों को तिलक लगा कर, साफा पहना कर स्वागत किया।

उद्घाटन मैच में गजनेर विजय
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। टॉस कर मुख्य अतिथि ने उद्घाटन मैच प्रारम्भ करवाया। पहला मैच सत्यम एकेडमी लूनकरनसर व राजकीय विद्यालय गजनेर के बीच खेला गया। जिसमें गजनेर के खिलाडियों ने जीत हासिल की। स्कूल मैदान में 5 कबड्डी मैदान बनाये गए है जिसमें सभी पर मैच खेले जा रहे है। श्रीडूंगरगढ़ तहसील से कबड्डी की लगभग 40 टीमें उदरासर पहुंची है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बीकानेर जिले से 93 टीमें आयी है उदरासर में।

भामाशाहों ने किया आयोजन आसान
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव के दुलदास स्वामी ने जानकारी की सभी खिलाड़ियों के भोजन, चाय, नाश्ता, जल, खिलाड़ियों की पोशाकें, कोच के ट्रैक सूट, वाटर कूलर, टेंट, साउंड सभी की व्यवस्थाएं गांव के भामाशाहों द्वारा की गई। विद्यालय परिवार ने सभी भामाशाहों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। सभी व्यवस्थाओं के लिए भामाशाह सरपंच लेखराम गोदारा, पूर्वसरपंच तुलछीराम गोदारा, प्रेमचंद पंचोरिया, हजारीराम गोदारा, संतोष गोदारा, चुन्नीलाल मोट, किशनाराम पुनिया, मोहनराम तवनियाँ, सुरजाराम मोट, बाबूलाल गोदारा, खियांराम खिलेरी, बजरंगलाल मोट, कविता, रामलाल सुथार, सांवतराम जाखड़, पेमाराम जाखड़, केशरदेव सोनी, ओमप्रकाश गोदारा, तुलछी राम मोट, का मुख्य अतिथि एडीओ खेल धर्मपाल व प्रधानाचार्य विमला गुर्जर ने विभाग की तरफ से सम्मान किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भामाशाहों का सम्मान किया विद्यालय परिवार ने।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भामाशाह का अभिनंदन करता शाला स्टाफ।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पूरे गांव उद्घाटन मैच का लुफ्त उठाया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। खिलाड़ियों के लिये ड्रेस का वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!