







श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 जनवरी 2025। इवनिंग न्यूज एक्सप्रेस में पढ़ें दिन भर की 6 खास खबरें एक साथ, एक नजर में, देखें सभी आयोजनों के फोटो भी।
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर महाराणा प्रताप एवं सुर्या पब्लिक स्कूल में हुए कार्यक्रम।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल में प्राचार्य भगतसिंह धनकड़ के दीप प्रज्जवल से शुरू कार्यक्रम में बच्चों ने भाषण, कविता, हास्य, देशभक्ति गायन, नृत्य आदि की प्रस्तुतियां दी। संस्थान अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी एवं जगदीश स्वामी अतिथि रूप में मोजूद रहे।कार्यक्रम का संयोजन परमेश्वरलाल वर्मा, भावना पुगलिया, डोली भंसानी ने किया एवं संगीत अध्यापक मोहम्मद हुसैन के निर्देशन में छात्राओं ने प्रस्तुतियां दी। इसी प्रकार सूर्या पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में गत सत्र में शाला टोपॅर का सम्मान किया गया एवं छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम संयोजन कोमल भार्गव एवं नेहा आचार्य ने किया एवं संस्था प्रधान मूलचंद स्वामी ने आभार जताया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। महाराणा प्रताप स्कूल में प्रस्तुतियां देती छात्राएं।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सूर्या पब्लिक स्कूल में प्रस्तुतियां देते बच्चे।
दौलत कक्ष का वंशजों ने किया लोकार्पण।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव पुंदलसर में दिवंगत दौलतसिंह शेखावत की स्मृति में उनके वंशजों द्वारा गांव के राउमावि में हॉल का निर्माण करवाया गया है। इस हॉल का नाम दौलत कक्ष रखा गया है एवं विद्यालय बच्चों की सुविधार्थ खासा काम आएगा। ग्रामीणों ने इस कक्ष का लोकार्पण करते हुए भविष्य में भी शाला में विकास कार्यों में संलग्न होने की बात कही। शाला स्टाफॅ द्वारा आभार जताया गया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव पुंदलसर में दौलतसिंह शेखावत के वंशजों ने करवाया कमरे का निर्माण, आज हुआ लोकार्पण।
शिविर के पहले दिन 44 दिव्यांगों का पंजीयन, मुनीश्री ने सुनाया मंगलपाठ।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। धर्मचंद भीखमचंद पुगलिया चेरिटेबल ट्रस्ट एवं महावीर सेवा सदन कोलकाता के संयुक्त तत्वाधान में कस्बे में आगामी 23 से 26 फरवरी को आयोजित होने वाले नि:शुल्क कृत्रिम अंग एवं कैलिपर्स प्रत्यारोपण शिविर के लिए दो दिवसीय पंजीयन एवं चयन शिविर शनिवार को शुरू हुआ। तेरापंथ भवन धोलिया नोहरे में आयोजित हुए इस पंजीयन एवं चयन शिविर की शुरूआत मुनि देवेन्द्र के मंगलपाठ से हुई एवं तोलाराम पुगलिया, इंद्रचंद कुण्डिला, माणकचंद पुगलिया, विजयराज सेठिया अतिथि रूप में मौजूद रहे। शिविर की सहयोगी संस्था महापुरूष समारोह समिति के विजयराज सेवग, निर्मल पुगलिया, ललीत बाहेती, सत्यदीप भोजक, सुरेश भादाणी, अशोक पारीक, रामवतार सारस्वत ने सेवाएं संभाली व सुरेन्द्र भादानी, सत्यव्रत पुगलिया, प्रदीप पुगलिया, महेन्द्र मालू, मनमोहन राठी सहित कई प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। चिकित्सक मुकेश पांडे ने शिविर के दौरान दिव्यांगों की जांच की एवं पंजीयन किया। शिविर में पहले दिन 44 दिव्यांगों का पंजीयन किया गया एवं पंजीयन कार्य 26 जनवरी को भी सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजन श्रीगोपाल राठी ने किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कृत्रिम अंगों के लिए दिव्यांगों के चयन शिविर में मंगलपाठ सुनाते मुनीश्री।
गणतंत्र दिवस पर रक्तदान शिविर सुबह 10 बजे से।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सामाजिक संस्था नागरिक विकास परिषद द्वारा प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस एवं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले रक्तदान शिविरों के क्रम में संस्था का 40वां रक्तदान शिविर रविवार 26 जनवरी 2025 को आयोजित किया जा रहा है। शिविर प्रभारी रमेश प्रजापत ने बताया कि आडसर बास में माताजी मंदिर के पास स्थित संस्था भवन में आयोजित होने वाले इस शिविर में क्षेत्र के इच्छुक रक्तदाता सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रक्तदान कर सकेगें। शिविर की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है एवं शिविर में पीबीएम चिकित्सालय के रक्तकोष की टीम रक्त संग्रहण करेगी।
दौडते हुए जाएगें डाक ध्वजा लेकर, भक्तों में जोश।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ से रामदेवरा तक बाबा को डाक ध्वजा पहुंचाने के लिए क्षेत्र के भक्तों में डाकिया बनने का जोरदार जोश है। रविवार 26 जनवरी 2025 को सुबह 9.15 बजे धोलिया रोड़ स्थित बाबा रामदेवजी के मंदिर से डाक ध्वजा निकलेगी एवं डाकिया बनने वाले भक्त लगातार रिले-दौड़ लगाते हुए 21 घंटे 21 मिनिट में 280 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर बाबा तक डाक पहुंचाएगें। डाक के साथ बाबा को अपनी अपनी अरदासों की चिठ्ठियां भी भक्तजन लिख रहे है एवं चांदी की डाक ध्वजा विशेष रूप से तैयार की गई है।
एकादशी पर किया विशेष हवन, गणेश मंदिर में आयोजन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बिग्गाबास स्थित गणेश मंदिर में षटतिला एकादशी के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रृद्धालू पहुंची एवं तिल व गोबर के पिंड बना कर हवन में आहूतियां दी। इस दौरान पंडित हेमराज पालीवाल ने एकादशी की कथा सुनाई एवं श्रृद्धालओं ने कथा का महात्मय सुन कर मोक्ष की कामना की।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। षटतिला एकादशी के मौके पर गणेश मंदिर में किया गया विशेष आयोजन।