श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 दिसम्बर 2024। आज की इवनिंग न्यूज एक्सप्रेस में पढ़ें दिन भर की 5 खास खबरें एक साथ।
समारोहपूर्वक मोमासर में किया आचार्य तुलसी महाप्रज्ञ ग्रंथालय का लोकार्पण।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्र के गांव मोमासर में साध्वी संघप्रभा के सानिध्य में रविवार को तेरापंथ समाज द्वारा समारोह आयोजित किया गया। जिसमें आचार्य तुलसी महाप्रज्ञ ग्रंथालय का लोकार्पण किया गया एवं चार्तुमास के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं का, सहयोगियों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुल्तानीदेवी-सम्पतमल संचेती परिवार द्वारा पुस्तकों के रख-रखाव के लिए 6 आलमारी एवं धर्मसंघ का साहित्य प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में युवक रत्न अशोक संचेती एवं प्रेक्षा इंटरनेशनल के उपाध्यक्ष अरूण संचेती ने धर्मसंघ के प्रति समर्पण एवं निष्ठा से जीवन में समस्त उपलब्धियां सहज ही प्राप्त होने की बात कही। साध्वी संघप्रभा, साध्वी विधिप्रभा, साध्वी प्रांशु प्रभा ने प्रेरणा देते हुए तपस्या को दैनिक जीवन में शामिल करने की प्रेरणा दी एवं ग्रंथालय के साहित्य से नव-युवाओं को धर्मसंघ की महानता के संबध में जान पाने की बात कही। अतिथियों का जैन सभा एवं अणुव्रत समिति द्वारा अभिनंदन किया गया एवं कार्यक्रम का समापन धनपत संचेती द्वारा आभार ज्ञापन से हुआ। कार्यक्रम का संयोजन राजेन्द्र संचेती एवं राकेश संचेती द्वारा किया गया।
2 करोड 14 लाख के आय-व्यय को किया पारीत, नए सदस्य बनाने का निर्णय, माचरा को दी श्रृद्धांजलि।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रविवार को महर्षि दयानंद छात्रावास विकास समिति की बैठक समिति अध्यक्ष श्यामसुंदर आर्य की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मंत्री सुशील सेरडिया ने छात्रावास में चल रहे विकास एवं निर्माण कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की एवं रिपोर्ट अनुसार मैनेजमेंट कमेठी के निर्देशन में अभी तक 2 करोड़ 14 लाख रुपए खर्च किए जाने की जानकारी दी गई। सदन ने इस आय-व्यय का अनुमोदन किया। बैठक के दौरान संस्था में आमजन की भागीदारी बढ़ाने के लिए 11 हजार रुपए के शुल्क में अधिकाधिक संस्था सदस्य बनाने का निर्णय भी लिया गया। इस दौरान छात्रावास में शिक्षा व्यवस्थाओं पर चर्चा करते हुए विभिन्न निर्णय भी लिए गए एवं कमेटी अध्यक्ष आर्य ने दानदाताओं का आभार जताया। बैठक में केशुराम कस्वां, कुम्भाराम गोदारा, सोहनलाल गोदारा, हरिराम सारण, मास्टर हंसराज गोदारा, ओमप्रकाश बाना, पूर्व सरपंच श्रवणराम जाखड़, पूर्व सरपंच तुलछीराम गोदारा, धूड़ाराम डेलू, पूर्व सरपंच मेघराज चोटिया, जाट विकास परिषद के अध्यक्ष कानाराम तरड़, जाट महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष नीरु चौधरी, गणेश पोटलिया, चाँदराम चाहर, भंवरलाल खिलेरी, हुक्माराम कस्वां, नरेन्द्र आर्य, पुरखाराम गोदारा, गोपीराम कस्वां, खींयाराम गोदारा, रामलाल जाखड़, रेवंतराम दुसाद, केशराराम कड़वासरा, धर्मपाल बांगड़वा, अमराराम डेलू, रेखाराम, गोपाल खिलेरी, भींयाराम, राजकुमार डेलू, हनुमान महिया, विशाल धतरवाल, श्याम सारण आदि गणमान्यजन उपस्थित रहे । छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भाम्भू ने सभी का आभार प्रकट किया ।
डॉ भागीरथ माचरा को श्रंद्धाजलि
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्र में चिकित्सा अधिकारी के रूप में अपनी सेवांए दे चुके एवं क्षेत्र के जाट समाज के पहले एमबीबीएस चिकित्सक डॉ भागीरथ माचरा के निधन पर रविवार को महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास में श्रृद्धांजलि सभा भी आयोजित की गई। सभा में दो मिनिट के मौन एवं उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि से उन्हें श्रृद्धांजलि दी गई। छात्रावास समिति के एडवोकेट श्यामसुदंर आर्य ने डॉ माचरा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें जीवन भर समाज के उत्थान हेतु सक्रिय रहने वाली शख्सियत बताया।
11 दिसम्बर को मनाएगें गीता जयंती महोत्सव, तैयारियां शुरू।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गीता जयंती के अवसर पर कस्बे के आडसर बास स्थित सत्यनारायण मंदिर (मूंधडा ठाकुरजी मंदिर) में विशेष समारोह आयोजित किया जाएगा। पुजारी जगदीश शर्मा ने बताया कि मोक्षदा एकादशी के मौके पर 11 दिसम्बर को गीता जयंती मनाई जाएगी एवं सुबह 10 बजे से 1 बजे तक मंदिर प्रांगण में गीताजी के 18 अध्यायों का सामूहिक पाठ किए जाएगें एवं स्वामी श्री रामसुखदासजी महाराज के रिर्काडेड प्रवचन सुने जाएगें। कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
100 वर्षिया लाधुदेवी जाखड़ का हुआ निधन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में उम्र का शतक पार कर चुके चुनिंदा बुजुर्गों में शामिल गांव इंदपालसर हिरावतान निवासी लाधुदेवी पत्नी गंगाराम जाखड़ का निधन शनिवार रात हो गया। लाधुदेवी के पौत्र एवं भारतीय किसान संघ के तोलाराम जाखड़ ने बताया कि शनिवार रात करीब 10.45 बजे उनका निधन हो गया एवं रविवार दोपहर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। जाखड़ अपने पीछे दो पुत्रों एवं 10 पौत्रों का भरा पुरा परिवार छोड़ कर गई है। विदित रहे कि गत दिनों निर्वाचन विभाग द्वारा भी सर्वाधिक आयुवर्ग के मतदाता के रूप में लाधुदेवी का सम्मान किया गया था।