श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 दिसम्बर 2024। आज की इवनिंग न्यूज एक्सप्रेस में पढ़ें दिन भर की कुछ खास खबरें एक साथ।
ऊंटगाडे़ में भीड़ी पिकअप, गाड़ा क्षतिग्रस्त तीन सवार घायल।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शनिवार शाम को अभी अभी नेशनल हाईवे पर झंझेऊ-शेरूणा के बीच में एक ऊंटगाड़े को पिकअप ने टक्कर मार दी। टक्कर में गाड़ा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया एवं उसमें सवार गांव सोनपालसर चूरू निवासी 44 वर्षीय बुधाराम भोपा एवं उसकी पत्नी 41 वर्षीय बादुदेवी एवं 3 वर्षीय पुत्री रक्षा को चोटें आई। घायलों को टोल प्लाजा की एम्बुलैंस से श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां से बुधाराम को अधिक चोटें आने से बीकानेर रैफर किया गया।
लाडनूं विधायक ने दी माचरा को श्रृद्धांजलि।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दिवंगत चिकित्सा अधिकारी डॉ भागीरथ माचरा के निधन पर उनके पैतृक गावं अरमसर में लाडनूं विधायक मुकेश भाकर भी पहुंचें। माचरा के पौत्र एवं आरएलपी के नेता डॉ विवेक माचरा ने बताया कि भाकर ने उन्हें पुष्पांजलि देते हुए क्षेत्र में किसान कौम का पहला चिकित्सक बताते हुए उनसे हजारों युवाओं को उच्च शिक्षा की प्रेरणा मिलने की बात कही एवं तत्कालीन विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए हर हालात में किसान क़ौम का स्वाभिमान बढ़ाने के उनके जीवन को सब के लिए प्रेरणीय बताया।
गोदारा को पितृ शोक।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्र के भाजपा नेता एवं संभाग के सबसे बड़े महाविद्यालय डूंगर कॉलेज बीकानेर के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मांगीलाल गोदारा को पितृशोक हुआ है। मांगीलाल गोदारा के पिता बुधरराम गोदारा का गुरूवार को ह्दयगति रूकने से निधन हो गया था एवं शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार हुआ। उनके पैतृक गांव समंदसर में नियमित शोक-सभा रखी गई है।
मामा उत्साह से कर रहे है भानजियों का विवाह, निकाली बनौरी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कन्यादान का अवसर किस्मत से मिलता है एवं कन्याओं का विवाह करवाना सौभाग्य की बात है। नारी शक्ति के प्रति सम्मान का यह संदेश देते हुए क्षेत्र के गांव उदरासर के पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि हजारीराम द्वारा अपनी दो भांजियों का विवाह किया जा रहा है। इस मौके पर हजारीराम ने अपनी दोनो भांजियों की बनौरी गाजे-बाजे एवं रथ के साथ निकाली गई एवं बेटा-बेटी एक समान का संदेश दिया। सरपंच किशनाराम गोदारा ने इसे गांव में नई पहल बताते हुए इसका स्वागत किया।