श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से पढें कुछ खास खबरें एकसाथ इवनिंग एक्सप्रेस में..

बाबा साहेब को याद कर दी श्रद्धाजंलि।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सरदारशहर रोड पर स्थित रमन आईटीआई कॉलेज परिसर में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 69वीं पुण्‍यत‍िथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पाजंलि अर्पित की गई। संस्था के निदेशक कुंभाराम घिंटाला ने बाबा साहेब के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए उन्हें भारतीय समाज में महान नेता, समाज सुधारक और संविधान निर्माता बताया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब की जीवन यात्रा संघर्ष भरी रही व आज भी युवाओं के लिए प्रेरणापुंज है। उन्होंने दलित वर्ग व महिलाओं के लिए समानता और सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ी व इन्हें मुख्यधारा में लाने के लिए अनेक संवैधानिक प्रावधान भी करवाए। सभा में कॉलेज के स्टॉफ रमेश पुरोहित, राकेश  परिहार, पूनम चंद, दिनेश सुरेश एवं विनोद कुमार ने भी बाबा साहेब को पुष्पाजंलि अर्पित की। विद्यार्थियों ने भी सक्रियता के साथ बाबा साहेब के कृत्तित्व के बारे में विचार व्यक्त किए।

एबीवीपी के छात्रों ने याद किया बाबा साहेब की शिक्षाओं को, दी श्रद्धाजंलि।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बाबा साहेब की 69वीं पुण्यतिथि परिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाई। संगठन के नगर मंत्री लालचंद मेघवाल ने बाबा साहेब को पुष्पाजंलि अर्पित करते हुए उन्हें संविधान के शिल्पकार बताया। राकेश गोयल ने भारतीय समाज में सामाजिक समानता, न्याय व अधिकार के पक्षधर बाबा साहेब को समाज सुधारक, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, लेखक, बहुभाषाविद, मुखर वक्ता, विद्वान और धर्मों के विचारक बताते हुए प्रेरणास्त्रोत बताया। इस दौरान रामनिवास मेघवाल, अनिल, नोमाराम, लालचंद मेघवाल, रामप्रताप, किशन जोशी सहित अनेक युवा मौजूद रहें। सभी ने बाबा साहेब को पुष्पाजंलि अर्पित की और संविधान के मूल भावों की रक्षा के लिए संकल्प लिया।

अंबेडकर भवन में बाबा साहेब को दी पुष्पाजंलि, लिया संकल्प।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शुक्रवार को सरदारशहर रोड पर स्थित अंबेडकर सामुदायिक भवन में बाबा साहेब की पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया गया। युवाओं ने बाबा साहेब की मूर्ति को फुलमालाएं पहनाकर पुष्पाजंलि अर्पित की। इस अवसर पर आशीष जाड़ीवाल, मुकेश सिद्ध, प्रकाश गांधी, भरत लखासर, एडवोकेट ओपी मोहरा, राजेंद्र, देवेंद्र, भैराराम रोलन, राजेंद्र रामसरा, एडवोकेट रामनिवास शीला, मघा मेहरा, विपिन सहित अनेक युवा शामिल हुए। वक्ताओं ने बाबा साहेब के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए उनके पदचिह्नो पर चलने का आह्वान किया। अनेक युवाओं ने बाबा साहेब से प्रेरणा लेते हुए समाज में समानता व समरसता के प्रयास करने का संकल्प भी लिया।

 

शराब बंदी के लिए धरना जारी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव धीरदेसर चोटियान में शराब ठेका बंद करवाने को प्रतिबद्ध ग्रामीणों का 96वें दिन भी ठेके के सामने ही धरना जारी है। एडवोकेट श्यामसुदंर आर्य ने बताया कि पूरा गांव ग्राम सभा में प्रस्ताव लेकर जिला प्रशासन से गांव में शराब बंद करने की मांग कर चुका है परंतु सरकार व प्रशासन ने जनहित में आंखे मूंद ली है। आर्य ने बताया कि गांव की बालिकाएं, युवतियां, बच्चे व महिलाओं सहित ग्रामीण शराबबंदी के लिए संकल्पबद्ध है व लगातार संघर्ष कर रहें है। शुक्रवार को धरने पर आर्य सहि ताजाराम मेघवाल, तेजाराम मेघवाल, कुशलाराम मेघवाल, केशराराम चोटिया, रामूराम चोटिया, लालचन्द चोटिया, लेखराम चोटिया, रामनिवास चोटिया, किशन चोटिया उपस्थित रहें।