श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 अक्टूबर 2020। राजस्थान पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ की स्थानीय इकाई के बैनर तले क्षेत्र के पशुधन सहायकों ने शुक्रवार को पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक को ज्ञापन देकर आगामी 12 अक्टुबर से राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान से पहले पशुधन सहायकों की समस्याओं का समाधान करवाने की मांग की है। पशुधन सहायक मनोज स्वामी, आदूराम सिहाग, उदय सिंह बाना, सतीश यादव, पूर्ण मेहरड़ा आदि की अगुवाई में पशुधन सहायकों ने नॉडल अधिकारी को ज्ञापन देते हुए अभियान के तहत टैगिंग, वैक्सीन एवं रजिस्ट्रेशन तीनों कार्य एक साथ करने के कारण एक व्यक्ति की ड्यूटी लगाने के बजाए टीम बना कर कार्य करवाने, टीकाकरण के दौरान पशुओं में आने वाली समस्याओं की दवा भी साथ में उपलब्ध करवाने, कोविड 19 की सुरक्षा उपाय मास्क, सैनेटाईजर आदि उपलब्ध करवाने, टीकाकरण हेतु वैक्सीन प्रभारी द्वारा प्रतिदिन उपलब्ध करवाने एवं टीम का प्रभारी वीओ, एसवीओ को ही बनाने की मांग की है।