April 23, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 फरवरी 2023। समाज की जागरूकता एवं विकास के लिए आवश्यक है कि समाज में एकता रहे और समाज की एकता के लिए आवश्यक है कि सामाजिक कार्यक्रमों का लगातार आयोजन हो एवं इन कार्यक्रमों में समाज के सभी सदस्यों की भागीदारी बनी रहे। यह आह्वान मणीपुर राज्य के पूर्व डीजीपी बगडिया ने किया। 5 मार्च को जयपुर में होने वाले जाट महाकुंभ के आयोजन कोर कमेटी सदस्य के. राम बगड़िया ने महाकुंभ के पोस्टर का विमोचन करवाया एवं अधिकाधिक संख्या में कुंभ में शामिल होने का आह्वान किया। इसमें बड़ी संख्या में जाट समाज के प्रबुद्धजन एवं जनप्रतिनिधि, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी मौजुद रहे। इस मौके पर बगड़िया ने आयोजन के संबध में जानकारियां देते हुए बताया कि सामाजिक कुरितियों के उन्मुलन, युवाओं को नशे से बचाने, शिक्षा का प्रसार करने एवं राजनैतिक प्रतिनिधित्व संख्या अनुसार और अधिक मिलने आदि के लिए समाज को जागरूक किया जाएगा। बगडिया ने स्थानीय नेताओं से जाट महाकुंभ के आयोजन के संबध में अलग अलग जिम्मेदारियां लेते हुए आम समाज की अधिकाधिक भागीदारी करवाने की अपील की। इस दौरान जाट महासभा के जिलाध्यक्ष नोपाराम जाखड़, महिला मोर्चा जिलाध्यक्षा निरू चौधरी, जाट हास्टल बीकानेर ट्रस्ट के अध्यक्ष चेतराम थालोड़ ने भी महाकुंभ को सफल बनाने के लिए भागीदारी निभाने का आह्वान किया। विधायक गिरधारीलाल महिया, पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, यूथ कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना, भारतीय किसान संघ के तोलाराम जाखड़, भारतीय किसान यूनीयन टिकैत के पूनमचंद नैण, कांग्रेस नेता मूलाराम भादू, भाजपा नेता कोड़ाराम भादू, सामाजिक कार्यकर्ता श्यामसुंदर आर्य, श्रवणकुमार भामूं, सरपंच हेतराम जाखड़, धूडाराम डेलू, पूर्व सरपंच जेठाराम भामूं, मास्टर प्रभूराम बाना, जाट महासभा महिला मोर्चा की तहसील अध्यक्ष मंजू कस्वां सहित बड़ी संख्या में जाट समाज के वरिष्ठजनों की मौजूदगी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!