July 15, 2025
05d349f1-27c6-4087-ba0c-fe6a18a1be48

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 फरवरी 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में हो रहे सड़क हादसों में लगातार घरों के चिराग बुझ रहें है। शुक्रवार शाम को अभी-अभी हुए एक हादसे में एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी एवं दूसरे युवक को गंभीर अवस्था में श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय लेकर आया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक यात्री बस श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर की और जा रही थी लखासर टोल के पास सड़क पर अचानक आई नील गाय को बचाने के लिए बस चालक ने कट मारा एवं इसी दौरान पास से गुजर रही बाईक को अपनी चपेट में ले लिया। बाईक पर सवार एक युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई एवं दूसरे को श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया गया है। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। मौके पर से बस का ड्राईवर भी फरार हो गया है व पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। लखासर टोल के पास दुर्घटनाग्रस्त बाइक एवं बस।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दुर्घटना में नील गाय के भी पिछले दोनो पैर टुट गए।