साहब ! एक पॉजिटिव और आ गया, अब तो घर के पिछे नहीं आगे लगवाओ कर्फ्यू- वार्ड 27 के वासी।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 15 अगस्त 2020। एक और जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण को लेकर गंभीर दिखाई दे रहा है वहीं कस्बे के वार्ड 27 में लगातार पॉजिटिव आने के बाद भी पॉजिटिव मरीजों की गली में कर्फ्यू नहीं लग सका है। सिटी पटवारी व नगरपालिका की लापरवाही के कारण पॉजिटिव मरीज के घर की पिछे की गली में कर्फ्यू लगाया व आगे की गली से नागरिक आवाजाही कर रहें है। बता देवें कि वार्ड 27 की एक गली में लगातार उसी स्थान से पॉजिटिव रिपोर्ट हो रहे हैं। मौहल्ले के जागरूक नागरिक इससे आशंकित हो गए है क्योंकि यहां एक के बाद एक चार पॉजिटिव मरीज रिपोर्ट हुए है। मौहल्ले के लोगों ने बताया कि इसी स्थान पर पहले एक पॉजिटिव रिपोर्ट हुआ और बुधवार को दो और पॉजिटिव रिपोर्ट हुए। उसके बाद शुक्रवार को वहां कर्फ्यू लगाया गया जो पॉजिटिव के घर के पिछली गली में लगा दिया गया और आगे से उसी क्षेत्र के लोग बाहर घूम रहें है। आज शाम आई रिपोर्ट में उसी स्थान से एक और पॉजिटिव रिपोर्ट होने के बाद मौहल्लेवासी टाइम्स के माध्यम से उपखंड अधिकारी से इस क्षेत्र में तुरंत प्रभाव से कर्फ्यू लगाने की मांग कर रहें है। वार्ड के नागरिकों ने आशंका जताई कि क्षेत्र निर्धारण में बरती गई लापरवाही का बड़ा खामियाजा कहीं मौहल्ले को भुगतना ना पड़ जाएं। वहीं वार्ड 12 के निवासियों ने भी पॉजिटिव के घर के आगे कर्फ्यू नहीं होने की बात बताते हुए कर्फ्यू लगाने की मांग की है जिससे पॉजिटिव मरीज के घर के आगे से आवाजाही बंद हो सके।