श्रीडूंगरगढ़ अभी-अभी झंवर बस स्टैंड पर पलटा ट्रक, देखें फ़ोटो

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 फरवरी 2020। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में नेशनल हाइवे पर सरदारशहर तिराहे पर रात करीब 10 बजे एक ट्रक पलट गया। गिट्टी से से भरे इस ट्रक में 4 जने सवार थे जिन्हें मामूली चोटें आई है। सूचना मिलने तक मौके पर पुलिस पहुंच चुकी ओर यातायात सुचारू करवा रही है। ट्रक कस्बे में ही एक गिट्टी फेक्ट्री से लोड हुवा था और तुलवाई के लिए धर्मकांटे पर जा रहा था।