


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 फरवरी 2023। श्रीडूंगरगढ़ में आज गांव राजेडु का एक वीडियो वायरल हो रहा है। गांव के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में तीन कमरों का निर्माण कार्य रमसा योजना के तहत किया जा रहा है। इस निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग करने का आरोप ग्रामीण लगा रहें है। ग्रामीणों का कहना है कि घटिया कमरे बना कर विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। ग्रामीण पिलर में मिट्टी भरे होने का आरोप लगाते हुए शिकायत लेकर जिलाकलेक्टर की जनसुनवाई में पेश होने के लिए रवाना हो गए है। गांव के पेमाराम गरूवा, रामनारायण गरूवा, रतनलाल डेलू, भंवरलाल गरूवा, श्रवण सारस्वत, रणजीत साहू ने बताया कि स्कूल में घटिया स्तर के निर्माण की प्रशासन जांच करवाए क्योंकि सभी ग्रामीणों ने इसके शिकायत पत्र पर हस्ताक्षर किए है। इस निर्माण में लगाए जा रहे घटिया सामग्री का प्रयोग रूकवाने कर अच्छी क्वालिटी की सामग्री का प्रयोग करने की मांग जिलाकलेक्टर से की जाएगी। https://fb.watch/iJBdT73S8i/?mibextid=RUbZ1f

