May 17, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 फरवरी 2021। पूरे श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में गांव ठुकरियासर में होने वाले दो दिवसीय समारोह की चर्चा है और पूरा गांव उत्सव के माहौल में भक्ति रस का आनंद ले रहा है। आज गांव के ठाकुरजी के मंदिर से 121 कलश के साथ महिलाएं व युवतियां, बालिकाएं कलश लेकर निकली व गांव में निर्माणाधीन श्रीसरसजी महाराज के मंदिर पहुंच कर यात्रा का समापन किया गया। मंदिर प्रागंण में आज शाम को भव्य जागरण का आयोजन किया जाएगा जिसमें भजन गायक अनिल नागौरी एण्ड पार्टी, दौलत गरवा और तरूण भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। आयोजन के लिए आस पास के सभी गांवो सहित दूर दूर तक नागरिकों को निमत्रंण दिया गया है। आज बड़ी संख्या में यहां नागरिकों के जागरण में शामिल होने की सूचना भी है। मंगलवार को यहां 27 कुण्डीय हवन का आयोजन किया जाएगा जिसमें 108 जोड़े आहूतियां देंगे। बता देवें इन हवन कुडों के निर्माण में गांव की महिलाओं का योगदान सराहनीय रहा। दो दिवसीय इस समारोह के आयोजक श्रीसरसजी महाराज मंदिर निर्माण समिति व श्री राष्ट्रीय सरस सेना के स्वयंसेवक आज आयोजन को भव्यता देने में जुटें हुए है।
कल होगी यहां धर्म सभा
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव ठुकरियासर में मंगलवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक 27 कुण्डीय हवन पूजा होने के पश्चात आयोजन स्थल पर ही धर्म सभा का आयोजन किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ सहित सरदारशहर, रतनगढ़, लूणकरनसर तक सभी दलों के स्थानीय नेताओं को बुलाया गया है। कई नेताओं ने समारोह में आने की स्वीकृति भी दी है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीसरसजी महाराज मंदिर पहुंची कलश यात्रा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव ठुकरियासर में ठाकुरजी मंदिर से निकली 121 कलश की यात्रा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ग्रामीण महिलाओं, युवतियों, बालिकाओं ने कलश यात्रा में भाग लिया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव के बुजुर्ग आयोजन की तैयारियों में जुटें है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!