May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 मार्च 2024। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के तहत कीतासर, आड़सर, सेरूणा व नौसरिया कैंप पर स्थित नाकेबंदी पर पुलिस द्वारा वाहनों की जांच के अभियान जारी है। आज सुबह करीब 7 बजे आड़सर नाके पर तैनात एसआई मलकीत सिंह ने कांस्टेबल सुभाष व महिपाल के साथ वाहनों की जांच के दौरान दो भेड़ बकरियों से भरे ट्रक जब्त किए व पशु क्रुरता के आरोप में दो जनों को गिरफ्तार किया। मलकीतसिंह ने बताया कि एक ट्रक में 205 भेड़-बकरियां ठूस-ठूस कर भरी थी। चालक के पास कोई परमिट नहीं था तो फलौदी, लोहावट, भैया की ढाणी निवासी 27 वर्षीय सद्दाम पुत्र निजामुद्दीन को गिरफ्तार किया गया। एक अन्य ट्रक में 210 भेड़ बकरियां भरी थी। जो एक दूसरे के ऊपर गिरी पड़ी थी। चालक के पास परमिट नहीं था। ट्रक के चालक फलौदी, लोहावट, मस्जिद की ढाणी निवासी सिकंदर पुत्र फतेहखां को गिरफ्तार किया। दोनों ही चालकों के खिलाफ अवैध रूप से पशुओं के परिवहन व पशु क्रुरता के आरोप में मामले दर्ज कर पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है।

error: Content is protected !!