श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 दिसम्बर 2020। किसान आंदोलन में पहुंचे श्रीडूंगरगढ़ एसएफआई के छात्र कार्यकर्ताओं ने बुधवार शाम शाहजहांपुर बॉर्डर पर संगठन का 51वां स्थापना दिवस मनाया। श्रीडूंगरगढ़ में भी कार्यकर्ताओं ने विधायक लोकसेवा केन्द्र में स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधायक गिरधारी लाल महिया ने छात्रों को संदेश दिया कि छात्र संगठन में एकजुट होकर छात्र हितों के लिए सजग रहें और जागरूक होकर संघर्ष करें। शहाजहांपुर में छात्रों ने भगतसिंह व बाबा साहब के क्रांतिकारी विचारों को याद किया व छात्र एकता, किसान एकता का नारा बुलंद किया। प्रदेश भर से संगठन के छात्रों को किसान नेता कॉमरेड अमराराम, श्योपत मेघवाल, महिपाल सारस्वत, सुभाष जाखड़ ने सम्बोधित किया व संघर्ष के इतिहास को याद किया। मुकेश ज्याणी, महेंद्र जाखड़, कृष्ण गोदारा, मुकेश भुंवाल, श्रवण पंवार, कपिल महिया, सुभाष जाखड़, हड़मान तर्ड आदि ने भाग लिया। श्रीडूंगरगढ़ विधायक लोकसेवा केन्द्र में भी एसएफआई स्थापना दिवस कार्यक्रम में गोपी पूनिया, हिमांशु सारण, दिनेश चौधरी, सोनू चौधरी, गौरव टाडा उपस्थित रहे।