सेवा लक्ष्यों के साथ शुरू हुआ सात दिवसीय रासेयो शिविर





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 दिसम्बर 2019। सेसोमूं गर्ल्स कालेज में सात दिवसीय रासेयो शिविर आज समारोह पूर्वक शुरू हुआ। कार्यक्रम अधिकारी चिराग परमार ने बताया कि उदघाटन समारोह में संस्थाध्यक्ष जगदीश मूंधडा, उपाध्यक्षा पदमा मूंधडा, प्राचार्य डा मदनलाल सैनी, उप प्राचार्या डा कृष्णा गहलोत ने सरस्वती पूजन किया। संस्थाध्यक्ष जगदीश मूंधड़ा ने स्वयंसेविकाओं को सेवा का महत्व बताते हुए शिविर में किए गए सेवा अभ्यास को जीवन में शामिल कर राष्ट्र निर्माण में भागीदारी निभाने की अपील की। “नोट मी बट यू” थीम पर आधारित शिविर के पहले दिन स्वंयसेविकाओं ने श्रमदान किया। इस दौरान व्याख्याता मुरलीधर जोशी, मनीषा विश्वकर्मा, गायत्री पाण्डिया, शिवप्रसाद पालीवाल, राजेश कुमार सेवग एवं कार्यालय सहायक अभिषेक गोस्वामी आदि सक्रिय रहे।