12वीं कार्मस में सेसोमूं का शानदार परिणाम।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 मई 2019। बुधवार को आए 12वीं विज्ञान एवं कार्मस के परिणाम में कस्बे के एकमात्र सीबीएसई स्कूल सेसोमूं स्कूल का परिणाम शानदार रहा है। प्राचार्य मनोज कुमार अग्रवाल ने बताया कि विद्यालय का शत परिणाम रहने के साथ साथ कई विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।विद्यालय के छात्र धनंजय उपाध्याय ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय स्तर पर वाणिज्य संकाय में प्रथम स्थान, पूनम राठी ने 92.4 अंक प्राप्त कर द्वितीय व आयुषी बाहेती ने 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर कब्जा जमाया है। इसी प्रकार विज्ञान संकाय में मोहित कुमार डागा ने 87.4 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्मस के विषय फिजिकल एज्युकेशन में आयुषी बाहेती ने 100 में 100 अंक, दिशा बाहेती ने 97, शुभम करनाणी ने 95, मुकेश मेघवाल ने 97, मोहित शर्मा ने 95 अंक प्राप्त किए है। इसी प्रकार एकाउटेंसी में धनंजय उपाध्याय ने 96, आयुषी बाहेती ने 95, पूनम राठी ने 95, इकोनोमिक्स में धनंजय उपाध्याय ने 95 अंक, पेटिंग में नंदनी सोमानी ने 96 अंक, खुशबू वर्मा ने 95 अंक, भारती गोदारा ने 95 अंक, केमेस्टरी में मोहित कुमार डागा ने 95 अंक अर्जित कर संस्था को गौरवान्वित किया है। सभी विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरूजनों एवं माता-पिता को दिया। इस मौके पर शाला संस्थापक जगदीश प्रसाद मूंधड़ा एवं उपाध्यक्षा पद्मा मूंधड़ा ने सभी विद्यार्थियों को अच्छे अंक प्राप्त करने पर हर्ष जताया है।