May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 दिसबंर 2022। उत्तरी पश्चिमी रेलवे महाप्रबंधक विजय शर्मा आज श्रीडूंगरगढ़ आए। शर्मा से श्रीडूंगरगढ़ के यात्रियों की सुविधा के लिए मांगपत्र देने बड़ी संख्या में नागरिक जुटे। अनेक संगठनों ने अपने मांगपत्र सौंपे व सुनवाई किए जाने की पैरवी भी की। व्यापार मंडल अध्यक्ष श्यामसुदंर पारीक ने प्लेटफार्म नबंर एक को ऊंचा करने, कोच इंडिकेटर लगवाने, टिन शेड लगवाने, प्रतिक्षालय बनवाने, स्टाफ बढ़ाने की मांग की। रेल संघर्ष समिति के मंत्री व भाजपा नेता विनोद गिरी गुसांई ने विभाग से बीकानेर-जयुपर इंटरसिटी गाड़ी चलाने की मांग की। गुसाईं ने कहा कि बड़ी संख्या में नागरिक, छात्र व सरकारी कर्मचारी जयपुर से जुड़े हुए है तो विभाग इस पर गंभीरता से विचार कर ये सुविधा मुहैया करवाएं। गुसाईं सहित सुमेरमल सिंघी, महावीर प्रसाद गट्टाणी ने रेल विभाग के बीकानेर मंडल के स्टाफ व कार्यशैली की सराहना भी की। श्रीभैरव भक्त मंडल के अशोक झाबक, देवेन्द्र उपाध्याय, विमल चुरा, हनुमान नाई, अशोक पुजारी, अभिषेक शर्मा ने गाड़ियों के ठहराव का समय बढाने की मांग की व प्लेटफार्म पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग की। महापुरूष समारोह समिति ने बिग्गा होने वाली गाड़ियों की क्रोसिंग श्रीडूंगरगढ़ करने तथा दिल्ली व जयपुर के लिए इंटरसिटी ट्रेन चालू करने की मांग की।बीस दोयरण समिति के अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी, निर्मल पुगलिया, सुरेश भादानी उपस्थित रहें। कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य तुलसीराम चौरड़िया ने भी ज्ञापन देते हुए गाड़ी के ठहराव का समय बढ़ाने व प्लेटफार्म ऊंचा करने, कोच इंडिकेटर लगवाने की मांग की। इस दौरान कुम्भाराम घिंटाला, राजेन्द्र स्वामी, विक्रम कोटड़िया सहित अनेक नागरिक व संगठनों के सदस्य उपस्थित रहें।

रेलवे ओवर ब्रिज की पूरजोर मांग उठाई, बताई समस्याएं, लगवाएं एटीएम।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। यूथ कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना ने बीदासर मार्ग पर रेलवे ब्रिज बनवाने की मांग उठाई। बाना ने कहा कि 20 गाड़ियों के आगमन पर एक गाड़ी के लिए औसतन 20 मिनट मार्ग बंद रहता है। सुजानगढ़ सालासर का मुख्य मार्ग होने के साथ क्षेत्र के 40 गांव के ग्रामीण रोजाना समस्या का सामना करते है। बाना ने कहा कि गर्भवती महिलाओं व मरीजों पर ये समय भारी पड़ता है। अनेक नागरिकों ने एक स्वर में ओवर ब्रिज की मांग को बल दिया। कांग्रेसी नेता विमल भाटी ने रेलवे स्टेशन के विकास क्रम में यहां एटीएम भी लगवाने की बात कही। मास्टर प्रभु राम बाना ने भी ब्रिज निर्माण की मांग उठाई व सांसद द्वारा सुनवाई नहीं करने की बात कहते हुए जनहित में ओवरब्रिज बनाने की मांग की।

बिग्गा और दुसारणा अंडर ब्रिज बनावाने की मांग।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बिग्गा सरपंच जसवीर सारण ने बिग्गा की रोही से होकर जाने वाले खेतों का एकमात्र रास्ता रेलवे द्वारा रोक लिए जाने की बात कहते हुए किसानों को रास्ता देने की मांग करते हुए अंडर ब्रिज बनवाने की मांग की। इस दौरान बिग्गा के ग्रामीण कन्हैयालाल तावानिया, भंवरलाल तावनिया, भंवरलाल सुथार, कोडाराम तावनिया सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहें। एक अन्य बुजुर्ग ने दुसारणा अंडर ब्रिज बनाने के लिए मांगपत्र सौंपा व खेतों के लिए एकमात्र रास्ता होने की बात कही।

कोच इंडिकेटर सहित सौन्दर्यकरण के सहयोग की पेशकश।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नागरिक विकास परिषद ने मांगपत्र सौंपते हुए महाप्रबंधक को जनसहयोग से कार्य किए जाने की अनुमति देने की मांग भी की। परिषद ने कहा कि कोच इंडिकेटर लगवाने, डिसप्ले एलईडी लगाने, बैठने के लिए बैंच लगवाने, सामान ट्राली देने व वृक्षारोपण कर देखरेख करने के लिए भामाशाह तैयार है और विभाग अनुमति दें तो शीघ्र ही ये कार्य करवाए जा सकते है।

मुस्कुराहट के साथ दिया आश्वासन, ऊंचा होगा प्लेटफार्म।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। महाप्रबंधक विजय शर्मा, बीकानेर मंडल प्रबंधक राजीव श्रीवास्तव, वाणिज्य प्रबंधक अर्चना श्रीवास्तव ने नागरिकों की सभी मांगे सुनकर उनसे मांगपत्र लिए। अर्चना श्रीवास्तव ने कहा प्लेटफार्म ऊंचा करने के लिए शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी। महाप्रबंधक शर्मा ने केन्द्र व राज्य सरकार के सामंजस्य से अन्य कार्य करवाने का आश्वासन दिया। इस पर नागरिकों ने मसखरी करते हुए कहा कि सरकारें करें ना करें साहब आप कर सकते है और श्रीडूंगरगढ़ के हित में कार्य कर देवें। नागरिकों ने कहा कि आप भी हमारी मांगे केवल जेब मे डालकर ना ले जाना हमारे काम भी जरूर करना। इस पर सभी हंस पड़े व जीएम सहित उनका पूरा स्टाफ मुस्करा उठा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नागरिकों के हित में उठाई अनेक मांगे।

 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। यूथ कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष ने उठाई बीदासर मार्ग पर ओवर ब्रिज की मांग, बताई सैंकड़ो नागरिकों को प्रभावित करने वाली भारी समस्या।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बिग्गा सरपंच ने किसानों के लिए रास्ता देने की मांग करते हुए अंडर ब्रिज बनाने की मांग की।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रेलसेवा संघर्ष समिति के मंत्री व भाजपा नेता विनोदगिरी गुसाईं ने बीकानेर जयपुर इंटरसिटी गाड़ी चलाने की मांग।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। तुलसीराम चौरड़िया ने शॉल ओढाकर की मांगे।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीभैरव भक्त मंडल ने गाड़ियों के ठहराव का समय बढ़ाने की मांग की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!