आवारा पशुओं के लिए युवाओं की सराहनीय पहल, जानें पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 सितंबर 2019। कस्बे के युवाओं ने आवारा पशुओं को एक्सीडेंट से बचाने के लिए एक सराहनीय पहल करते हुए सेवा क्षेत्र में योगदान दिया। श्रीडूंगरगढ़ युवा फ़ोर्स ने शनिवार व रविवार शाम को सड़कों पर घूमने वाले गोवंश के सींगों पर रेडियम पट्टी लगाई। जिससे वे किसी वाहन का शिकार ना हो। सड़कों पर घूमने वाले इन पशुओं से टक्कर का खतरा मंडराता ही है। अंधेरे में ये नजर नहीं आते और कोई भी वाहन चालक टकरा जाते है। इससे गोवंश तो घायल होता ही है साथ ही जनहानि का खतरा भी रहता है। इस कार्य में गणेश शेखावत, मोनू प्रजापत, राधेश्याम प्रजापत, पवन कुमार, रमेश सिहाग, शुभकरण, सिहाग, बजरंग लाल सिहाग, मालजी सायच, सतीश कुमार, किशन, किशोर जाखड़, धर्माराम प्रजापत, हनुमान स्वामी, हनुमान सुथार, मदन प्रजापत, भागीरथ प्रजापत, राजू प्रजापत, कांजी प्रजापत, जीएस शेखावत ने इस कार्य में अपना योगदान दिया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। युवाओं ने आवारा पशुओं के सींगों पर रेडियम पट्टी बांधी।