May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 जुलाई 2021। श्रीडूंगरगढ़ में नागरिकों के सेवा संकल्प लगातार जारी है और ऐसे में एक सेवादार ने नाम नहीं देकर केवल सेवा कार्य की जानकारी ही नागरिकों तक पहुंचाने की बात कहते हुए साधन संपन्न द्वारा जरूरतमंद की सेवा करने की प्रेरणा दी है। कस्बे में प्रताप बस्ती निवासी युवक कानाराम लुहार जो घूमचक्कर पर पानी बेचने के दौरान घायल हुआ था को इन्हीं भामाशाह ने इस भीषण गर्मी में उसे राहत देने के लिए एक कूलर भेंट किया है। बता देवें  समाजसेवी युवा अशोक झाबक की पहल से “श्रीडूंगरगढ़ जैन समाज” वाट्सअप ग्रुप में कानाराम के घायल होने की सूचना देकर सहयोग मांगा गया तो नागरिकों ने 51 हजार नगदी ईलाज के लिए व राशन सहित अब उसे कूलर भी दिया गया है।  यह कूलर ग्रुप एडमिन राजू हीरावत के साथ अशोक झाबक, प्रेमप्रकाश कुण्डलिया, चन्द्र श्यामसुखा, मीत झाबक और बबलू मिस्त्री ने कानाराम को प्रदान किया। वहीं कूलर देने वाले सहयोगी ने ही मोमासर बास की वाल्मीकि बस्ती स्थित अलाय भैरूंजी मंदिर के आगे टीन शेड का निर्माण भी करवाया है जिसका कार्य पूर्ण होने पर गुरूवार को पूर्ण हो गया है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मोमासर बास अलाय भैरव मंदिर में नवनिर्मित टिनशेड का गुरूवार को कार्य पूर्ण हुआ।

गांव ठुकरियासर में पशुओं के लिए खेली का निर्माण

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव ठुकरियासर में सरसजी महाराज मंदिर में पशुओं के पानी पीने की व्यवस्था करते हुए सरस सेना के कार्यकर्ता कैलाश कड़वासरा ने यहां खेली का निर्माण करवाया है। सेना अध्यक्ष हनुमानसिंह गोदारा ने कड़वासरा का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि कैलाश सरसजी मंदिर के सभी आयोजनों में अपना सहयोग देते है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव ठुकरियासर में सरसजी महाराज मंदिर में निर्माणाधीन खेली।

सेवा परमोधर्म ग्रुप के सेवा कार्य जारी

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सेवा परमोधर्म ग्रुप के आंनद मारू ने बताया कि ग्रुप द्वारा गौसेवा का कार्य निरंतर जारी है। किसी सदस्य के जन्मदिन होने या घर में अन्य कोई शुभ कार्य होने पर गौसेवार्थ प्राप्त सहयोग राशि से ग्रुप के सेवादार गौसेवा व जरूरतमंदो को पानी पहुंचाने के कार्य लगातार कर रहें है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जलसंकट से जुझ रहें नागरिकों को जल पहुंचाते सेवा परमोधर्म ग्रुप के सेवादार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सेवा परमोधर्म ग्रुप द्वारा की जा रही है गौसेवा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!